बेटियों के सपनों को मिलेगी उड़ान

-बेटियां बचाने के लिये होंगे कई कार्यक्रम , -ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय टास्क फोर्स का हुआ गठन

0
594

झांसी। बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत झांसी विकास भवन में उप श्रम आयुक्त मनरेगा रामकुमार लोधी की अध्यक्षता में जिला टास्क फोर्स की बैठक आयोजित हुई। जिसमें ब्लॉक एवं ग्राम स्तरीय टास्क फोर्स का गठन किया गया।
बल संरक्षण अधिकारी अभिषेक मिश्रा ने भारत सरकार से प्राप्त बजट, कार्ययोजना एवं सम्बन्धित गतिविधियों की जानकारी दी। उन्होंने सरकार की गाईड लाईन के अनुपालन के बारे में जानकारी देते हुये बताया कि जनपद के प्रत्येक सी.एच.सी, पी.एच.सी में डिजीटल गुड्डा-गुड्डी बोर्ड, उड़ान सपने की दुनिया के रूबरू माई एम टारगेट कैम्पेन, लक्ष्य से रूबरू, पहल-एक कदम नारी समाज की ओर, घर की पहचान बेटी के नाम, नूर जीवन का बेटियां कैम्पेन, कन्या संर्वधन उत्सव, बिटिया और विरधा, आओ स्कूल चले कैम्पेन, अपना बच्चा अपना विद्यालय, लंच विथ लाड़ली, कलैक्टर की क्लास बाल कैबिनेट, महिलाओं एवं बालिकाओं के पिंक कार्ड जारी करने सम्बन्धी कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। चिकित्सा शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों द्वारा की जाने वाली गतिविधियों के सापेक्ष प्रस्ताव मांगे गये।

जॉब चाहिए हमारे पास आईए, अपने रिज्‍यूम और आधार कार्ड के साथ मिलें, इलाहाबाद बैंक चौराहे के पास सदर बाजार रोड सिविल लाईन्‍स झांसी

सम्पर्क करें- 6392325259

बैठक में जिला समाज कल्याण अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. नरेश अग्रवाल,बाल कल्याण समिति सदस्य नासिर अली, आबिद खान, डॉ. ममता जैन, विजय सिंह चौहान, बिलाल, हिमांशु विमल, महिला कांस्टेबिल सरोज देवी, शिवानी दुबे, शोभालता, अंकित कुमार, आरोग्य तिवारी, प्रेरणा दुबे, सीमा, मो. साजिद, विनोद पाल, असलम परवेज आदि मौजूद रहे। आभार जिला प्रोबेशन अधिकारी ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY