मतदान सम्‍बंधी जानकारी परखने हेतु ली परीक्षा

0
717

झाँसी। परीक्षा उत्तीर्ण करने के लिये 70 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। परीक्षा में असफल होने पर पुन: राज्य निर्वाचन कार्यालय लखनऊ उ.प्र. प्रशिक्षण प्राप्त करने जाना होगा। अत: प्रश्न पत्र में पूछे गए सबालों का सही उत्तर दें। परीक्षा का समय 30 मिनट है। यह बात अपर जिलाधिकारी जालौन पीके सिंह ने परीक्षा नियंत्रक के रूप में जनपद झाँसी के विधानसभा क्षेत्र के समस्त ईआरओ-ऐईआरओ से गाँधी सभागार कलैक्ट्रेट में परीक्षा प्रारम्भ होने से पूर्व कही।
उन्होंने कहा कि सावधानी से प्रश्नों के उत्तर दें ताकि निर्धारित अंक प्राप्त हो सके। कुल 40 प्रश्नों में से 30 प्रश्न करना अनिवार्य है। अपर जिलाधिकारी जालौन ने बताया कि 26 व 27 अप्रैल को जनपद झांसी में असेम्बिल लेविल मास्टर्स ट्रेनर द्वारा भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर प्रशिक्षण दिया गया था। तदोपरांत प्रशिक्षण लेने के बाद समस्त ईआरओ-एईआरओ ने अपने विधानसभा क्षेत्र में अन्य निर्वाचन प्रक्रिया से जुड़़ेे कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया। जो परीक्षा ली गई उसका उद्देेेेश्‍य मात्र यही है। कि जो जानकारियां आपको दी गयी वह अपने आत्मसात की अथवा नहीं? क्योंकि जब आपको सही जानकारी होगी तभी स्वच्छ मतदाता सूची तैयार हो सकेगी। जनपद झांसी में कुल 16 परीक्षार्थियों ने परीक्षा मेंं भाग लिया। जिसमें उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व खण्डविकास अधिकारी के रूप में ईआरओ-एईआरओ शामिल रहे। इस मौके पर एसडीएम सुनील कुमार शुक्ला, गरौठा सुरेन्द्र कुुमार मऊरानीपुर, श्रीमती वन्या सिंह, बड़ागांव सुभाष नेमा आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY