सहायक नगर आयुक्त ने किया वार्डों का निरीक्षण

0
114

झाँसी। सहायक नगर आयुक्त गौरव कुमार ने द्वारा वार्ड 17 नन्दनपुरा द्वितीय में जी0एफ0सी0 एवं स्वच्छ सर्वेक्षण-2023 सर्वे के संबंध में निरीक्षण किया गया। लोगों से बात करने पर पता चला कि माली 15 दिन में एक बार आता है। पार्क की काफी लाइटे भी खराब पड़ी है।
वार्ड 41 में स्थित दीनदयाल उपाध्याय पार्क में निरीक्षण के दौरान देखा गया कि पार्क में फूल पत्तियों वाले एक भी पौधे नही पाये गये। इस पार्क मे फूल पत्तियों वाले पौधों की जरूरत है जिससे पार्क की सुन्दरता बढ़ सके। निरीक्षण के दौरान आरोग्य सदन चौराहे पर एक पानी की टंकी रखी हुयी है जोकि जीर्ण शीर्ण अवस्था में है जिसके पानी का उपयोग काफी लोगों के द्वारा किया जाता है। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद द्वारा अवगत कराया गया कि गैस पाईप लाईन बिछाने वाली कम्पनी सी0यू0जी0एल0 द्वारा जगह-जगह खुदाई कर दी गयी है। अतः पुनः मरम्मत भी नही करायी जा रही है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस मौके पर सफाई एवं खाद्य निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव एवं क्षेत्रीय पार्षद श्रीमती ममता पाल उपस्थित रही।

LEAVE A REPLY