विश्‍वविद्यालय में आयोजित हुई सामान्य ज्ञान प्रश्‍नोत्तरी प्रतियोगिता

विजेता खिलाड़ियों को मिला 5000 रूपए का डिजिटल पुरूस्कार

0
801

झांसी। बुन्देलखण्ड विश्‍वविद्यालय में ट्रेनिंग एवं प्लेसमेण्ट, अधिष्‍ठाता छात्र कल्याण एवं जयपुरिया इंस्टिट्युट ऑफ मैनेजमेण्ट के सहयोग से गाँधी सभागार में सामान्य ज्ञान आधारित प्रश्‍नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में विश्‍वविद्यालय की 63 टीमों ने भाग लिया। प्रत्येक टीम में दो प्रतिभागी थे।
इस प्रतियोगिता में शिवानी रायकवार एवं सबीना खान प्रथम, अजय अहिरवार एवं निहाल सिंह द्वितीय एवं देवव्रत सिंह एवं भावना सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान पर आये विद्यार्थियों की युगल टीम को पांच हज़ार की धनराषि प्रदान की गयी। प्रतियोगिता कई चरणों में आयोजित की जा रही है। विजेता खिलाड़ी प्रादेशिक स्तर पर विश्‍वविद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगें। विजेता खिलाड़ियों को छात्र कल्याण अधिष्‍ठाता प्रो0 देवेश निगम ने प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार प्रदान किये।
इस मौके पर ट्रेनिंग एवं प्लेसमेण्ट, सेल के समन्वयक प्रो. प्रतीक अग्रवाल, डा कौशल त्रिपाठी, जयपुरिया संस्थान के भरत मिश्रा तथा डा. मेघा जैन, डा. राधिका चैधरी, विवेक पाटकर, सत्या चौधरी, सत्यपाल आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY