मजदूरों को बांटे गए कंबल

0
815

झाँसी। जेसी आई झाँसी गूंज द्वारा सर्दी की मार को देखते हुए एवं मकर संक्रान्ति के शुभ अवसर पर मजदूरों को कबल उड़ाकर सर्दी से बचाने की कोशिश की गई। कंबल पाकर मजदूर काफी खुश नजर आए।
मकर संक्रान्ति के अवसर पर 14 जनवरी सोमवार की शाम जेसीआई झाँसी गूंज की टीम जेसी स्वलेहा खान की अध्यक्षता में बड़ागांव गेट बाहर डडिय़ापुरा मोहल्ला व द्वारिका कालोनी पहुंची। वहां काफी ज्यादा संख्या में मजदूर है, जिनके पास पहनने ओढऩे के लिए पर्याप्त कपड़े नहीं है। उन मजदूरों के छोटे बच्चों के पैरों में गर्म मौजे पहनाए गए। लोगों को कंबल उड़ाकर सर्दी से बचाने की एक छोटी कोशिश की गई। इस कार्यक्रम की रुपरेखा पूर्व अध्यक्ष योगिता अग्रवाल द्वारा बनाई गई। कार्यक्रम में रचना, प्राची जैन, अलका अग्रवाल, अनुस्का जैन, अंजू आदि उपस्थित रही। संचालन जेसी मंजू राय ने किया।

LEAVE A REPLY