खाती बाबा सरकार रखियो मौरी लाज, रखियो मौरी लाज

0
1818

झांसी। केशवपुर में मंगलवार को बुन्देली वाद्य यंत्र ढाक एवं गोटो का आयोजन किया गया । बुन्देली वाद्य यंत्र की तानें और गोटें शाम शुरू होकर रातभर गूंजी। इसमें भक्तों ने जमकर आंनद लिया। सात दिवसीय भादो मेले के पंचम दिवस पर प्रात:काल वेद मंत्रों द्वारा खाती बाबा सरकार की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। भक्तों ने बड़े भाव के साथ शिवलिंग का असंख्य निर्माण किया।
देवस्थल श्री खातीबाबा केशवपुर धाम धर्मार्थ न्यास के तत्वावधान में जारी श्री केशवपुर धाम महोत्सव के पंचम दिवस बुन्देली बाद्ययत्रों के बीच कई राग छेड़े गये। गोटों पर भगवान के भजन की प्रस्तुतियां अपने अलग अंदाज में दी गयी। इसका आनंद अपने आप में ही अलग सुख देने वाला था। खाती बाबा सरकार रखियों मौरी लाज-रखियों मौरी लाज आदि भजनों पर रात भर ताने छेड़ी गयी। ढाक की थाप पर थिरकते ग्रामीण भक्त और भक्ति रूपी गंगा में गोते लगाते श्रृंद्धालुओं का दृश्य अपने आप में देखने का बन रहा था। न्यास के संरक्षक गुरु जी श्री ब्रजमोहन मिश्रा (बिरजू महाराज) के निर्देशन में प्रात:काल वेद मंत्रों द्वारा खातीबाबा सरकार की प्राण प्रतिष्ठा की गयी। भक्तों ने मंगल गीत गायन के बीच श्रृद्धापूर्वक असंख्य पार्थिव शिवलिंग निर्माण किया । मंगलवार को मंदिर परिसर में भक्तों ने अधिक संख्या में पहुंचकर बाबा सरकार का आर्शीवाद प्राप्त किया। इस दौरान राजेश शर्मा, अनूप सहगल रामस्वरूप साहू, अमोद किल्पन, ,पुष्पेन्द्र सिंह दतिया, विनोद साहू बालाजी, वीर सिंह बेटा, बैकुंठ नाथ चतुर्वेदी, राजकुमार साहू, प्रदीप सैनी, हरिमोहन, संजय कंचन, लाला राम राजपूत, भैरव, सरनाम सिंह, उमेश, हलकू महाराज, टिल्लू महाराज, प्रमोद गंधी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY