केसीसी की तर्ज पर मिले व्‍यापारी क्रेडिट कार्ड : संजय पटवारी

0
988

झांसी। एक फरवरी को सम्‍भावित बजट को देखते हुए उप्र व्‍यापार मण्‍डल के प्रदेश अध्‍यक्ष संजय पटवारी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी व वित्‍त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमन को व्‍यापारिक हितों को देखते हुए पत्र लिखकर बजट में शामिल करने के लिए कुछ सुझाव भेजे।
पत्र में व्‍यापारी पेंशन योजना को जीएसटी से जोड़कर रजिस्‍टर्ड व्‍यापारियों को उसका लाभ देने, प्रधानमंत्री मुद्रा योजना की ऋण देने की सीमा को 50 लाख तक बढ़ाने व मुद्रा योजना में दो प्रतिशत तक की ब्‍याज छूट देने, किसान क्रेडिट कार्ड (केसीसी) की तर्ज पर व्‍यापारी क्रेडिट कार्ड जारी करने, बुन्‍देलखण्‍ड की भौगोलिक परिस्‍थिति को देखते हुए उद्योग व्‍यापार को बढ़ावा देने हेतु बुन्‍देलखण्‍ड औद्योगिक पैकेज देने, जीएसटी में दाखिल जमा की तारीख संशोधित कर इसमें ब्‍याज व पेनाल्‍टी में छूूूट देने सहित आयकर पर दरों में संशोधन करने के अलावा जीएसटी ट्रिमनल अपील की एक बेंच बुन्‍देलखण्‍ड में खोले जाने आदि के सुझाव दिए गए। व्‍यापारी नेता ने मांग करते हुए कहा कि डिफेंस कारीडोर का कार्य अति शीघ्र पूरा कराया जाए, जिससे बुन्‍देलखण्‍ड में शीघ्र उद्योग स्‍थापित हो सके और रोजगार का सृजन हो सके।

LEAVE A REPLY