गेंहू क्रय केन्‍द्र पर नहीं होंगी व्‍यवस्‍थाएं, तो होगी कड़ी कार्रवाई

7
2780

झांसी। गेहूं क्रय केंद्र पर यदि सोशल डिस्टेंसी का पालन नहीं किया जाता है, तो केंद्र बंद कर दिया जाएगा। गेहूं खरीद में टोकन सिस्टम का कड़ाई से पालन किया जाए। केंद्र पर किसी भी तरह भीड़-भाड़ वाला माहौल न होने पाए। किसान का भुगतान तत्काल किया जाना सुनिश्चित हो। किसान के उत्पीड़न पर केंद्र प्रभारी के खिलाफ सुसंगत कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। यदि न्यूनतम समर्थन मूल्य 1925 रुपए प्रति कुंटल से कम में केंद्र पर गेहूं खरीद की जाती है तो कार्रवाई की जाएगी। यह निर्देश जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में 15 अप्रैल 2020 से प्रारंभ होने वाली गेहूं खरीद की तैयारियों की समीक्षा करते हुए उपस्थित अधिकारियों एवं केंद्र प्रभारियों को दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि जिन किसानों ने अपना पंजीकरण कराया है। उनका गेहूं पहले क्रय किया जाएगा। केंद्र पर सारी व्यवस्थाएं सुनिश्चित कर लें, साथ ही गेहूं के भंडारण की व्यवस्था को भी पूर्व से देख लिया जाए। केंद्र पर गेहूं अधिक मात्रा में ना रखें। जनपद में 73 गेहूं क्रय केंद्र है, सभी पर सोशल डिस्टेंसी का पालन हो। कर्मचारी मास्क लगाए तथा जो किसान हो, वह भी मास्क लगाएं या गमछा /तोलिया से मुंह को ढके। जिलाधिकारी ने समस्त एसडीएम से कहा कि अपने परगना के सभी केंद्रों का भ्रमण कर ले और केंद्र पर बांट-माप, तौल मशीन, पेयजल व्यवस्था तथा छांव, बैठने की व्यवस्था को भी सुनिश्चित कर लें। उन्होंने कहा कि प्रत्येक पांच क्रय केंद्र पर एक इंचार्ज की तैनाती की जा रही है, जो लगातार खरीद पर नजर बनाए रखेगा। उन्होंने बताया कि गेहूं खरीद टोकन सिस्टम से ही की जाएगी। किसान द्वारा पंजीकरण कराए जाने के बाद लखनऊ मुख्यालय से किसान के पास एसएमएस आएगा। एसएमएस में दिये लिंक पर क्लिक करते हुए केंद्र प्रभारी का नाम व मोबाइल नंबर प्राप्त हो जाएगा। मोबाइल पर बात करते हुए ऑनलाइन टोकन किसान को मिल जाएगा। टोकन द्वारा किसान क्रय केंद्र पर जाकर अपनी फसल बेच सकेगा। गेहूं क्रय तैयारियों की समीक्षा बैठक में जिला खाद्य विपणन अधिकारी अनूप कुमार सिंह ने बताया कि जनपद का 94 हजार मैट्रिक टन गेहूं खरीद का लक्ष्य निर्धारित है। इसकी सभी तैयारियां पूर्ण कर ली गई है। जनपद में 73 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं। झांसी तहसील में 13, तहसील मोठ में 17, तहसील गरौठा में 20, तहसील टहरौली में 5 तथा तहसील मऊरानीपुर में 18 गेहूं क्रय केंद्र बनाए गए हैं। जनपद में गेहूं क्रय केंद्र निम्न एजेंसियों के हैं खाद्य विभाग के 8 केंद्र हैं। पीसीएफ के 49 केंद्र है, नेफेड के 5 केंद्र हैं, कर्मचारी कल्याण निगम के 2, पीसीयू के 7 और एफसीआई के 2 केंद्र जनपद में बनाए गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक 147184 किसानों को एसएमएस के माध्यम से गेहूं खरीद के टोकन की सूचना दी गई तथा विभिन्न प्रचार प्रसार के माध्यम से गेहूं खरीद के टोकन की जानकारी किसानों को दी जा चुकी है। उन्होंने कहा की समस्त केंद्र प्रभारी अपने केंद्र पर साबुन और पानी की व्यवस्था अवश्य सुनिश्चित करें। इसके साथ ही सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए चूने से दूरियां बनाते हुए घेरा बनाएं, ताकि किसान दूरी बनाते हुए केंद्र पर खड़े होकर सोशल डिस्टेंसी का पालन कर सकें। पीएमएसएस के माध्यम से किसान को भुगतान सीधे खाते में भेजा जाएगा। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि गेहूं क्रय केंद्रों पर यदि किसी भी व्यक्ति द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया जाएगा, तो उनके विरुद्ध धारा 188 के अंतर्गत कठोर कार्रवाई तत्काल सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि यदि कोई समस्या है तो जनपद के कंट्रोल रूम नंबर 8418996745 पर फोन कर निस्तारण कर सकते हैं। इस मौके पर एसएसपी डी प्रदीप कुमार, नगर आयुक्त मनोज कुमार सिंह, मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, एसपीआरए राहुल मिठास, सीएमओ डा गजेंद्र कुमार निगम, एसडीएम सदर संजीव कुमार मौर्य, कर्मचारी कल्याण निगम डा वाहिद खान सहित समस्त एसडीएम, अधिकारी व केंद्र प्रभारी उपस्थित रहे।

7 COMMENTS

  1. I in addition to my friends came reviewing the great ideas found on the website and so immediately I had a horrible feeling I had not thanked the blog owner for those tips. My women are actually so excited to learn them and have now definitely been having fun with those things. Appreciate your indeed being simply thoughtful and for picking some fabulous resources most people are really wanting to be informed on. My personal sincere apologies for not expressing gratitude to you sooner.

  2. I want to show my gratitude for your kind-heartedness for men and women who really need assistance with that study. Your very own dedication to getting the message all over came to be rather advantageous and has specifically helped women just like me to attain their endeavors. Your amazing valuable facts denotes this much to me and especially to my office colleagues. Thank you; from each one of us.

  3. I simply wanted to jot down a small remark in order to appreciate you for all of the marvelous concepts you are posting at this website. My extensive internet investigation has at the end been rewarded with reputable information to exchange with my colleagues. I ‘d mention that most of us site visitors actually are truly blessed to dwell in a wonderful website with many outstanding professionals with interesting advice. I feel really blessed to have encountered the website page and look forward to many more amazing minutes reading here. Thanks a lot again for all the details.

  4. I have to show my respect for your kindness supporting folks who should have assistance with this particular subject matter. Your special commitment to getting the solution all through appeared to be certainly useful and has continuously permitted women just like me to realize their endeavors. This warm and helpful useful information means a lot a person like me and a whole lot more to my office colleagues. Many thanks; from each one of us.

  5. I am writing to make you be aware of of the wonderful experience my wife’s child had studying yuor web blog. She realized some pieces, including how it is like to have an ideal teaching mindset to get others smoothly thoroughly grasp several complicated matters. You undoubtedly surpassed our desires. I appreciate you for showing the important, trusted, educational and even cool tips about this topic to Sandra.

  6. My spouse and i have been quite lucky Peter could do his homework through the entire precious recommendations he was given using your web site. It is now and again perplexing just to choose to be handing out tricks which the others might have been making money from. And now we grasp we have the writer to appreciate for this. The illustrations you made, the easy site menu, the friendships you can make it possible to promote – it’s got mostly extraordinary, and it is aiding our son and the family reckon that that concept is amusing, which is exceedingly important. Thanks for all!

  7. Thank you a lot for providing individuals with an exceptionally breathtaking opportunity to discover important secrets from this blog. It can be very brilliant and as well , packed with a good time for me personally and my office peers to visit your blog at minimum 3 times every week to learn the fresh secrets you have. Not to mention, I’m so usually amazed for the staggering tactics you serve. Some two ideas in this post are undeniably the very best we have ever had.

LEAVE A REPLY