त्‍यौहारों को घर पर ही मनाएं, बाहर न निकलें : डीएम

0
633

झांसी (सूचना विभाग)। कैंप कार्यालय में हिंदू जागरण मंच के प्रतिनिधियों से आज जिलाधिकारी ने ज्ञापन लेते हुए कहा कि जनपद में धार्मिक सौहार्द को बनाए रखा जाएगा। कोविड-19 को देखते हुए प्रधानमंत्री द्वारा लॉक डाउन 3 मई तक बढ़ाया गया है। अतः जनपद में सभी धार्मिक स्थल इस अवधि में पूर्ण तरह बंद रहेंगे। उन्होंने कहा कि माह में आने वाले त्योहारों को मद्देनजर रखते हुए धर्म स्थलों में प्रॉपर साफ-सफाई किए जाने के साथ ही गुरुद्वारे में अरदास व मस्जिद में अजान हेतु अनुमति दी गई है। वह भी इस शर्त के साथ कि धार्मिक गुरु उनके नाम, पता, मोबाइल नंबर देंगे और ई-पास हेतु आवेदन करने के पश्चात जो पास निर्गत होंगे, तभी अनुमति प्राप्त हो सकेगी।
जिलाधिकारी ने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए लॉक डाउन का पालन उचित रूप से हो। जो केंद्र सरकार के निर्देश है उसका सभी धर्म अक्षरशः पालन करें। प्रतिनिधि मंडल को जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने आश्वस्त किया कि अभी तक धार्मिक स्थलों में पूजा-पाठ, अरदास प्रार्थना व नमाज हेतु कार्यालय में कोई पास निर्गत नहीं किए गए हैं। सभी धर्म गुरुओं से सर्वधर्म सद्भावना समिति की बैठक में यह सुनिश्चित किया गया था कि सभी धर्म अपने त्यौहारों को घर पर ही मनाए, कोई बाहर ना निकले। घर पर रहें-सुरक्षित रहें। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, पंडित अंचल अर्जरिया विश्व हिंदू परिषद, महामंत्री पंडित विनोद अवस्थी, पंडित अतुल मिश्रा, पंडित संजीव तिवारी आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY