आवश्‍यक वस्‍तुओं को छोड़ अन्‍य के ऑनलाइन व्‍यापार पर लगा प्रतिबंध : संजय पटवारी

0
800

झांसी। लॉक डाउन के समय ऑनलाइन व्यापार के प्रतिबंध पर व्यापार मंडल की मांग को सरकार ने माना और इस दौरान सरकार द्वारा ई-कॉमर्स कंपनियों को ऑनलाइन व्यापार में आवश्यक वस्तुओं के साथ साथ सभी प्रकार की वस्तुओं को ऑनलाइन व्यापार की स्वीकृति 20 अप्रैल से सरकार ने दी थी
देश भर के व्यापारिक संगठनों ने ऑनलाइन व्यापार को लॉक डाउन के समय करने पर सरकार से आपत्ति की थी व सरकार को बताया था कि ऐसे में देश का खुदरा व्यापार समाप्त हो जाएगा और ऑनलाइन कंपनियां इसका लाभ ले लेंगे। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल द्वारा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भी एक पत्र लिखकर ऑनलाइन व्यापार पर प्रतिबंध लगाने की बात कही थी जिसे सरकार ने मान लिया है। इस संदर्भ में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय पटवारी ने सरकार के इस कदम का स्वागत करते हुए कहा कि सरकार का यह व्यापारिक हितों के लिए उठाया गया कदम है। इसी संबंध में व्यापारियों के सबसे बड़े संगठन कैट ने भी इसकी पुरजोर मांग की थी। व्यापारियों की मांग को सुनते हुए सरकार ने आवश्यक वस्तुओं को छोड़कर ऑनलाइन व्यापार पर प्रतिबंध लगा दिया है जिसका उत्तर प्रदेश के व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने स्वागत किया। व्‍यापारियों ने कहा कि इस प्रतिबंध से अब भारतीय व्यापार में जीवंतता आ जाएगी।

LEAVE A REPLY