कौशल विकास की परीक्षा में फर्जीवाड़े पर हंगामा, तीन गिरफ्तार

0
357

झाँसी। कोतवाली थाना क्षेत्र के बड़ागाँव गेट बाहर चल रहे कौशल विकास केन्द्र में परीक्षा में फर्जी आधार कार्ड पर परीक्षा देने वाले आधा दर्जन से अधिक अभ्यर्थियों को पकड़ लिया। इस मामले में तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया।
सरकार द्वारा युवाओं का कौशल विकास कर आत्मनिर्भर बना रही है। इसके लिए बाकायदा कम्पनियों को कॉण्ट्रेक्ट दिया गया है। यह कम्पनियाँ पं. दीनदयाल उपाध्याय कौशल विकास कार्यक्रम चलाकर युवाओं को अलग-अलग ट्रेड में प्रशिक्षण देने का काम कर रही हैं। ऐसी ही एक कम्पनी द्वारा बड़ागाँव बाहर स्थित ब्लू वर्ल्ड स्कूल में कौशल विकास सेण्टर संचालित कर रही है। इसमें लगभग 150 अभ्यर्थी ऑटो मोबाइल क्षेत्र का प्रशिक्षण ले रहे हैं। पिछले दो दिन से यहाँ परीक्षा चल रही है। पर, सोमवार को परीक्षा के दौरान हंगामा हो गया। बताया गया है कि परीक्षा में मेरठ, सहारनपुर के कुछ अभ्यर्थी गैर हाजिर थे, जिनकी जगह दूसरे अभ्यर्थियों को बिठाया गया और उनके फर्जी आधार कार्ड भी बनाए गए। दरअसल, गैर हाजिर अभ्यर्थी मुस्लिम समाज के थे, जिनके नाम के फर्जी आधार कार्ड पर परीक्षा देने वाले हिन्दू समाज के लड़के थे। केन्द्र संचालकों द्वारा उनके हाथ में बँधे कलावा काटने के साथ जाँच करने आने वाले से मुस्लिम नाम बताने को कहा, लेकिन अभ्यर्थियों ने ऐसा करने से मना कर दिया, जिसके बाद हंगामा शुरू हो गया। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस पहुँच गई। जाँच में पता चला कि आधा दर्जन से अधिक अभ्यर्थी फर्जी आधार कार्ड पर परीक्षा दे रहे हैं, जिसके बाद पुलिस ने उन्हें पकड़कर थाने में बिठा लिया। पुलिस के मुताबिक इलाहाबाद के घूमनगंज निवासी संदीप तिवारी, उल्दन थाना क्षेत्र में रहने वाले पुष्पेंद्र कुशवाहा और चित्रकूट के राजापुर में रहने वाले सुशील कुशवाहा को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक तीनों आरोपियों के खिलाफ दफा 420, 467,468,471 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया था।

पश्चिम बंगाल की है कंपनी

बड़ागाँव गेट बाहर कौशल विकास सेण्टर चलाने वाली कम्पनि पश्चिम बंगाल के कोलाकाता की बताई गई है। जाँच में यहाँ से कुछ और फर्जी आधार कार्ड भी बरामद होने की बात कही जा रही है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है। कोतवाल संजय ने बताया की बड़ागाँव गेट बाहर संचालित कौशल विकास सेण्टर पर परीक्षा के दौरान हंगामे की सूचना मिली थी। यहाँ कुछ अभ्यर्थी फर्जी आधार कार्ड पर परीक्षा दे रहे थे, जिन्हें थाने लाकर पूछताछ की गई थी।

LEAVE A REPLY