बैंक जमानत राशि जमा करने आये प्रत्याशी की जमानत राशि उसी दिन जमा करना सुनिश्चित करें- डीएम

***** बैंक शाखाओं में बढ़ाए गए काउंटर, शत प्रतिशत चालान जमा होने तक संचालित होंगे काउंटर **** बड़े काउंटर के साथ ही अवकाश में भी शाखाओं में जमा होंगे चालान, हीला हवाली करने पर होगी कार्यवाही

0
545

झांसी। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 में नामांकन प्रक्रिया के दौरान अवकाश के दिवस में भी चिन्हित बैंक शाखाओं में प्रत्याशियों द्वारा चालान के माध्यम से जमानत धनराशि जमा की जायेगी। उन्होने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक की 3 शाखायें जिसमें झांसी मुख्य शाखा, मोंठ शाखा एवं मऊरानीपुर शाखा के अतिरिक्त पंजाब नेशनल बैंक की गरौठा शाखा एवं टहरौली शाखा में ही चालान के माध्यम से जमानत धनराशि जमा करने के लिये पूर्णरुप से उपलब्ध रहेगी।
राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 की अधिसूचना जारी की चुकी है। नामांकन दिनांक 03 एवं 04 अप्रैल 2021 को दाखिल किया जाना निर्धारित है। उन्होने कहा कि सदस्य जिला पंचायत की नामांकन प्रक्रिया जिला स्तर पर एवं प्रधान/ सदस्य ग्राम पंचायत,सदस्य क्षेत्र पंचायत के नामांकन प्रक्रिया विकास खण्ड मुख्यालय पर सम्पन्न होगी। प्रत्याशियों द्वारा जमानत धनराशि चालान के माध्यम से बैंक/कोषागार में आयोग के निर्देशानुसार जमा किया जाना निर्धारित है।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने के कारण चिन्हित शाखाओं में काउंटर में इजाफा किया गया है उक्त समस्त काउंटर पर चालान जमा किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि एसबीआई शाखा झांसी में 16 काउंटर, मोंठ शाखा में 8 तथा मऊरानीपुर शाखा में 11 काउंटर प्रथक से खोले गए हैं, इसके साथ ही पंजाब नेशनल बैंक शाखा गरौठा में 5 व शाखा टहरौली में पांच काउंटर प्रथक से खोले गए हैं। उन्होंने बताया कि जब तक शत-प्रतिशत चालान जमा नहीं हो जाते हैं तब तक समस्त काउंटर संचालित रहेंगे। उन्होने कहा कि बैंक समय में जमानत धनराशि जमा करने आये प्रत्येक प्रत्याशी की जमानत धनराशि उसी दिन जमा हो जाये एवं अवकाश दिवस 04 अप्रैल (रविवार) में भी सुविधा मिलेगी। उन्होने कहा कि नामांकन प्रक्रिया के दौरान आवश्यकतानुसार पृथक से बैंक शाखा में काउन्टर इस दृष्टि से खोले जा रहे हैं कि प्रत्येक प्रत्याशी की जमानत धनराशि उसी दिन जमा करायी जा सके। निर्वाचन एक समयबद्ध प्रक्रिया है, अतः इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

LEAVE A REPLY