रेलवे बनवा रहा कर्मचारियों के लिए मास्‍क

0
952

झांसी। उत्तर मध्य रेलवे का झाँसी मंडल कोविड-19 की महामारी के बावजूद निरंतर अपने कार्य ने जुटे हुए कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति पूरी तरह सचेत है। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर निर्देशन में अपने कार्य मे जुटे रेलकर्मियों को संक्रमण मुक्त रखने का कार्य मंडल द्वारा प्राथमिकता से किया जा रहा है।
कोविड-19 के प्रसार को रोकने के लिए मंडल द्वारा हर सम्भव प्रयास किया जा रहा है, अपने कर्मचारियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मंडल के कई विभागों एवं वर्कशॉप द्वारा ईन हाउस मास्क का उत्पादन किया जा रहा है। जैसा कि हम जानते है इस खतरनाक महामारी को फैलने से रोकने के लिए मास्क पहने रखना नितांत आवश्यक बताया गया है, परंतु अचानक माँग बढ़ने से बाजार उसे पूरा करने में अक्षम रहा है। इस समस्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे द्वारा अपनी विभिन्न इकाइयों में बड़ी संख्या में इन हाउस मास्क का उत्पादन किया जा रहा है। झाँसी मंडल में प्रतिदिन विभिन्न विभागों द्वारा मास्क का प्रोडक्शन कर कर्मचारियों में वितरित किया जा रहा है । दिनांक 21 अप्रैल तक मंडल में यांत्रिक विभाग द्वारा 2674, इंजीनियरिंग विभाग द्वारा 4595, एस&टी विभाग द्वारा 2480, ऑपरेटिंग द्वारा 400, आरपीएफ द्वारा 355 मास्क का उत्पादन किया जा चुका है । इसके अलावा एमएलआर वर्कशॉप द्वारा 3675 एवं वैगन मरम्मत कारखाना द्वारा भी 3548 मास्क का उत्पादन किया जा चुका है । दिनांक 21 अप्रैल तक मंडल में कुल 17727 मास्क का उत्पादन हो चुका है जिन्हें विभिन्न विभागों में कार्यरत मंडल के कर्मठ रेल कर्मचारियों को वितरित किया जा रहा है ताकि वे अपना कार्य पूर्ण सुरक्षा के साथ संपन्न कर सके एवं सहकर्मियों के बीच भी किसी प्रकार के संक्रमण की संभावना न रहे। इस हेतु मास्क के साथ सेनेटाइजर का उपयोग एवं सामाजिक दूरी का पालन भी सुनिश्चित किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY