झांसी में बाजार खोले जाने को लेकर अभी बना हुआ हैै संदेह

0
1347

झांसी। केन्‍द्र सरकार द्वारा लॉक डाउन तीन की घोषणा कर दी गई है, जो कि दो हफ्ते यानि 17 मई तक बढ़ाया गया है। साथ ही उन्‍होंने बाजार खोले जाने की स्‍वीकृति दे दी है। इस पर उत्‍तर प्रदेश सरकार द्वारा मोहर लगाते हुए शर्तों के तहत विभिन्‍न बाजार खोले जाने के निर्देश दे दिए हैं, लेकिन इसके बावजूद झांसी में बाजार खोले जाने को लेकर अभी भी संदेह बना हुआ है। इसका कारण जिला प्रशासन द्वारा अभी तक इस मामले में अपनी चुप्‍पी नहीं तोड़ी है।
बता दें कि लॉकडाउन तीन के तहत तीन जोन बनाते हुए सशर्त तीनों जोन में अलग अलग तरह से बाजार खोले जाने और अन्‍य सुविधाओं को लेकर केन्‍द्र के बाद राज्‍य सरकार ने स्‍वीकृति दे दी है। अन्‍य सभी जिलों में इसको लेकर जिला प्रशासन द्वारा विज्ञप्‍ति जारी कर बाजार खोले जाने की रणनीति तय करते हुए स्‍वीकृति जारी कर दी है। वहीं अभी तक झांसी जिला प्रशासन की ओर से इस मामले में कोई निर्णय सामने नहीं आया है। ऐसे में बाजार खोले जाने को लेकर अभी संदेह की स्‍थिति बनी हुई है। हालांकि एक व्‍यापार मण्‍डल द्वारा व्‍यापारियों को लाॅॅॅकडाउन के नियम पालन करते हुए बाजार खोले जाने की तैयारियां करवा दी हैं। अब यह देखना है कि चार मई से बाजार खुलने की स्‍वीकृति जिला प्रशासन देता है या नहीं। या फिर दुकानदार खुद ही दुकान खोल लेंगे। ऐसा पहले भी हो चुका है, लेकिन दुकानें खोले जाने के बाद पुलिस द्वारा उक्‍त दुकानों का चालान काट दिया गया था। फिलहाल सबकी निगाहें जिला प्रशासन की ओर लगी हुई हैं।

LEAVE A REPLY