कोरोना संक्रमण : झांसी में हुई पहली मौत

0
1950

झांसी। रानी लक्ष्‍मीबाई मेडिकल कॉलेज में भर्ती सैंयर गेट निवासी एक 63 वर्षीय बुजुर्ग की मौत हो गई। वह पहले से ही कई बीमारियों से ग्रसित थे। उनकी इलाज दौरान देर रात मृत्यु हो गई। वह कोरोना पीड़ित थे।
जिला प्रसाशन से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार सैंयर गेट निवासी 63 वर्षीय माधव घोष, 63 की गत रात्रि इलाज के दौरान मौत हो गई। सैंयर गेट हॉटस्पॉट ओरछा गेट का ही एक क्षेत्र है। मेडिकल कालेज झाँसी द्वारा उक्‍त व्‍यक्‍ति को कोरोना संक्रमण से ग्रसित और मृत घोषित किया। माधव घोष लंबे समय से कई बीमारियों से पीड़ित थे और पिछले छ माह से बिस्‍तर पर थे, जिनको डायबिटीज, आर्थराइटिस आदि बीमारियां थीं। वह पिछलेे एक हफ्ते से स्‍पाइनल एब्‍सव (पस) संक्रमण से संक्रमित थे। वह बेहोशी के कारण विगत दिवस सीढियों से नीचे गिर गए थे, जिससे उनको चोट लग गई और सांस लेने में तकलीफ हो रही थी। चिकित्‍सकों द्वारा मृत घोषित करने के बाद उनके शव को मुर्दाघर में रखवा दिया गया है और कोरोना के डेथ प्रोटोकॉल का पालन करते हुुुए दाह संस्‍कार किया जाएगा। वहीं जिला प्रशासन द्वारा विगत दिवस कराई गई कोरोना की जांच में 26 के 26 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। झांसी में अभी 13 पाजिटिव केस हैं।

LEAVE A REPLY