शासन से आए अधिकारी एक सप्‍ताह तक देखेंगे सारी व्‍यवस्‍थाएं

0
650

झांसी। उत्‍तर प्रदेश शासन द्वारा झांसी मण्‍डल में तीन प्रशासनिक अधिकारियों को सम्‍बद्ध किया है और यह तीनों अधिकारी एक एक जनपद में एक सप्‍ताह तक सारी व्‍यवस्‍थाएं देखेंगे।
इस सम्‍बंध में मण्‍डलायुक्‍त सुभाष चंद्र शर्मा ने एक पत्र जारी कर मण्‍डल के तीनों जिलों में जिलाधिकारियों को इन तीन प्रशासनिक अधिकारियों बारे में निर्देश दिए हैं। इसके तहत जालौन जनपद में कृषि उत्‍पादन शाखा उप्र शासन के विशेष सचिव राजेन्‍द्र कुमार सिंह, झांसी जनपद में भू सम्‍पदा विनियामक प्राधिकरण लखनऊ के सचिव अबरार अहमद और ललितपुर जनपद में पंचायती राज विभाग उप्र शासन के विशेष सचिव डॉ. रामशंकर मौर्या को लाइजन अधिकारी बनाने के निर्देश दिए गए हैं। साथ ही यह अधिकारी आवंटित जनपद में एक सप्‍ताह तक प्रवास कर जनपद में संचालित कम्‍यूनिटी किचन, शेल्‍टर होम्‍स, अन्‍य प्रदेशों से लौटनेे वाले प्रवासी मजदूरों की समस्‍त व्‍यवस्‍थाएं, क्‍वारेंटाईन सेंटर की समस्‍त व्‍यवस्‍थाओं सहित कोविड 19 की रोकथाम के लिए शासन द्वारा निर्गत समस्‍त आदेशों का समय पर अनुपालन सुनिश्‍चित करेंगे। साथ ही उक्‍त कार्यवाही से प्रतिदिन मण्‍डलायुक्‍त को अवगत भी कराएंगे। मण्‍डलायुक्‍त ने उक्‍त अधिकारियों की तैनाती के साथ ही उनके ठहरने और आने जाने के लिए वाहन की व्‍यवस्‍था के साथ कोविड 19 से सम्‍बंधित व्‍यवस्‍थाओं के नोडल अधिकारियों की सूचना व अन्‍य सभी सूचना और शासनादेश उन्‍हें उपलब्‍ध कराने को कहा है।

LEAVE A REPLY