रेलवे ने इस महिला शिक्षिका को बनाया रेल परामर्शदात्री समिति का सदस्‍य

0
2485

झाँसी। वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक (सीनियर डी0सी0एम0) उमरे, झांसी विपिन कुमार सिंह ने बताया कि राष्ट्रपति शिक्षक सम्मान से अलंकृत डाॅ. सुश्री नीति शास्त्री को मण्डल रेल उपयोगकर्ता परामर्शदात्री समिति झांसी में मानद सदस्य बनाया गया है। सुश्री शास्त्री कीर्तिशेष विश्व गौरव आचार्य डा0 सुरेश चन्द्र शास्त्री की सुपुत्री हैं। वर्तमान में वे केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक-3 में प्रधानाचार्य पद पर अपनी सेवायें दे रही हैं। शिक्षाविद्, समाजसेविका डा0 नीति शास्त्री अब रेलवे बोर्ड की बैठकों में यात्रियों को मिलने वाली सुविधायें, परामर्श आदि के बारे में अपना पक्ष रख सकेंगी। डा0 नीति शास्त्री झांसी रेलवे मण्डल के किसी भी स्टेशन पर, किसी भी रेलगाड़ी में यात्रियों को बेटिकट यात्रा करने के संदेह होने पर किसी स्टेशन मास्टर या टिकट कलैक्टर, टिकट परीक्षक को अपनी उपस्थिति में जांच करने को बुला सकती हैं। सीनियर डीसीएम ने बताया कि डाॅ0 शास्त्री उक्त समिति में बतौर वरिष्ठ सदस्य शामिल हुईं है और वे बुन्देलखण्ड की पहली महिला हैं जिन्हें समिति में ससम्मान मानद सदस्य के रूप में स्थान प्राप्त हुआ है।

LEAVE A REPLY