अभाविप करेगी फीस वृद्धि के खिलाफ़ बुंदेलखंड के सात जिलों में आन्दोलन

0
893

झांसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य अजय यादव ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर जे वी वैशंपायन को 20 से लेकर 90 प्रतिशत बढ़ी हुई फीस कम करने को लेकर विद्यार्थी परिषद के प्रतिनिधिमंडल ने एक जून को ज्ञापन दिया था, जिस पर कुलपति ने 8 जून सोमवार को सभी विभाग के विभागाध्यक्षों के साथ बैठक कर फीस वृद्धि को कम करने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद भी सत्र 2020-21 का परीक्षा शुल्क 100 रुपए से बढ़ाकर 700 रुपए कर दिया गया है।
वर्तमान समय में सामान्य छात्र छात्राएं कोरोना वैश्विक महामारी से जूझ रहे हैं। इस समय 20 से 90 प्रतिशत फीस बढ़ाना एवं परीक्षा फॉर्म शुल्क 100 रुपए से 700 रुपए कर देना। कुलपति का निर्णय बहुत ही चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इस निर्णय की घोर निंदा करती है। विद्यार्थी परिषद बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई अध्यक्ष अखिल उत्तम पटेल, छात्र नेता आशुतोष मिश्रा ने कहा है की अगर बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इस निर्णय को वापस नहीं लेगा तो परिषद् बुंदेलखंड के 7 जिलों में बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसका जिम्मेदार बुंदेलखंड विश्वविद्यालय प्रशासन होगा। इस मौके पर प्रान्त सोशल मीडिया प्रमुख अजय शंकर तिवारी, प्रान्त कार्यकारणी सदस्य मनेन्द्र गौर, महानगर मंत्री सौरभ अगम, बी टेक इकाई अध्यक्ष समरेंद्र प्रताप, प्रान्त राष्ट्रीय कला मंच प्रमुख पंकज शर्मा, हिमांशु पाल, हिमांशु राय, अमृतराज, आयुष उपाध्याय, शादाब खान आदि ने रोष प्रकट किया।

LEAVE A REPLY