आगे आई वीरांगनाएं, मुख्‍यमंत्री को ट्विट कर मांगा 15 दिन का लॉकडाउन

0
584

झांसी। कोरोना महामारी से लगातार बढ़ रहे संकट और हो रही भयावह स्‍थिति के कारण हालात बद से बदतर होते जा रहे हैं। ऐसे में वीरांगना महारानी लक्ष्‍मीबाई की धरती पर झांसी की वीरांगनाएं आगे न आएं ऐसा हो नहीं सकता। इस स्‍थिति को लेकर झांसी की वीरांगनाओं ने एक बड़ी संख्‍या में मुख्‍यमंत्री उत्‍तर प्रदेश को बुधवार को लगातार ट्विट कर झांसी जनपद में 15 दिन के लॉकडाउन की मांग की है।


इस संदर्भ में उत्‍तर प्रदेश व्‍यापार मण्‍डल की महिला शाखा की महानगर अध्‍यक्ष श्रीमती शालिनी गुरबख्‍शानी ने बताया कि हमारी झांसी जो महारानी लक्ष्मीबाई की नगरी है और झांसी में करोना संक्रमण लगातार बढ़ता जा रहा है। इस बात से चिंतित होकर झांसी की सैकड़ों वीरांगनाओं ने उनके नेतृत्व में योगी आदित्यनाथ (मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश सरकार) को ट्विटर के माध्यम से झांसी में बढ़ते हुए संक्रमण को रोकने के लिए 15 दिन का संपूर्ण लॉकडाउन लगाने के लिए मैसेज किया। मैसेज का समय सुबह 9:00 से 12:00 के बीच झांसी नगर की सैकड़ों वीरांगनाओं ने ट्विट किया। इस आयोजन का संयोजन मुख्य रूप से सहयोगी समाजसेविका अर्पणा द्विवेदी द्वारा किया गया। महानगर अध्‍यक्ष ने कहा कि करोना कि चेन को तोड़ना बहुत जरूरी है ताकि संक्रमण को सीमित किया जा सके। यह झांसी हम सबकी है, तो इसे बचाने की जिम्मेदारी भी हम सब की है। मैं झांसी की जनता से अपील करना चाहूंगी कि हम सब लोग करोना संक्रमण को रोकने में सहयोग करें। इस दौरान ब्राह्मण समाज से रेखा उपाध्याय, कविता शर्मा, सीमा शर्मा, पंजाबी क्लब से सारिका मल्होत्रा, ज्योति मल्होत्रा, सिम्मी भुसारी, रितु मल्होत्रा, कंचन सक्सेना, जैन समाज से दीपा जैन, संध्या जैन, सिंधी समाज से एकता खियानी, कशिश खियानी, मीना लालचंदानी, रश्मि बिलगैया, सोनिया सिंह, माला मल्होत्रा, शालू गर्ग, अंजू सोनी, उषा सिरोठिया, किरण तिवारी, अनूपमा बाजपेई, सीमा दुबे, निशा दुबे, रजनी, आभा श्रीवास्तव आदि का विशेष रूप से सहयोग रहा। आभार महिमा जायसवाल ने व्‍यक्‍त किया।

LEAVE A REPLY