अब विद्युत बिल में फिक्स/ डिमांड चार्ज में मिलेगी छूट, व्‍यापार मण्‍डल ने उठाई थी मांग

0
771

झांसी। उत्‍तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा उत्‍तर प्रदेश में अब विद्युत बिल में फिक्‍स और डिमांड चार्ज में छूट की घोषणा कर दी है, जोकि आगामी महीनों में मिलना प्रारम्‍भ हो जाएगा। इसको लेकर उप्र व्‍यापार मण्‍डल ने इसका स्‍वागत किया है और पावर कारपोशन को धन्‍यवाद दिया है।
इस सम्‍बंध में उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष एवं कैट के राष्ट्रीय मंत्री संजय पटवारी ने बताया है कि कैट सहित विभिन्न व्यापार मंडल की मांगों को मानते हुए पावर कारपोरेशन लिमिटेड उत्तर प्रदेश में उद्योग एवं वाणिज्य प्रतिष्ठानों के लिए फिक्स/ डिमांड चार्ज में छूट की घोषणा की है। पावर कॉर्पोरेशन लिमिटेड के अध्यक्ष अरविंद कुमार के आदेशानुसार उद्योग और वाणिज्य, प्रतिष्ठानों में जुलाई तक का बिल पूर्ण रूप से जमा है। उन्हें अप्रैल और मई माह के विद्युत बिल में फिक्स/डिमांड चार्ज में छूट दी जाएगी, जिसका समावेश आगामी बिल में कर दिया जाएगा। ज्ञात हो कि उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल, कैट एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने लॉक डाउन के चलते हुए उद्योग व व्यापारिक प्रतिष्ठान बंदी को देखते हुए मांग की थी कि वह विद्युत बिल में छूट प्रदान करें, जो सरकार द्वारा मान ली गई है जिसका उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल ने स्वागत किया है।

LEAVE A REPLY