ललित कला संस्थान बुविवि के विद्यार्थी बुन्देली कलम शैली में सजाएंगे वीथिका

*******बुन्देली कला वीथिका कार्यशाला का हुआ आरंभ ************हिन्दी विभाग में स्थापित होगी बुन्देली कला वीथिका

0
181

झांसी। बुंदेलखंड क्षेत्र की लोककला के संरक्षण और संवर्धन के लिए बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी ने एक नई पहल शुरू की है। ललित कला संस्थान बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी के विद्यार्थी अब बुन्देली कलम शैली में चित्रों का निर्माण कर वीथिका बना रहे हैं। यह वीथिका हिन्दी विभाग में लोक साहित्य के साथ ही स्थापित की जाएगी।
बुन्देली कला वीथिका की संयोजिका डॉ. श्वेता पांडेय ने बताया कि इस कला वीथिका के लिए 50 से अधिक चित्रों का निर्माण विद्यार्थियों द्वारा किया जा रहा है। इन चित्रों में बुंदेलखंड की सामाजिक, सांस्कृतिक, ऐतिहासिक और धार्मिक महत्व को बुन्देली कलम शैली में प्रदर्शित किया जाएगा। कुलसचिव विनय कुमार सिंह ने बताया कि कार्यशाला में शामिल प्रतिभागियों को शुभकामना दी। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि एक अच्छा कलाकार बनने के लिए अच्छा इंसान बनना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को अपनी लोककला के विषय में जानकारी होना आवश्यक है। हिन्दी विभाग के अध्यक्ष एवं अधिष्ठाता कला संकाय प्रो. मुन्ना तिवारी ने बताया कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी लोक महत्व के विषयों को हमेशा ही महत्व देता है। उन्होंने बताया कि हिन्दी के पाठ्यक्रम में भी बुन्देली साहित्य को स्थान दिया गया है। इसी क्रम में बुन्देली कलम शैली में लोक चित्रों का निर्माण किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि बुंदेलखंड विश्वविद्यालय झांसी का ललित कला संस्थान क्षेत्रीय लोककला के संरक्षण और संवर्धन के लिए हमेशा से प्रयास करता रहा है। इसके पूर्व भी संस्थान ने चितेरी लोककला पर सात दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन किया था।

LEAVE A REPLY