वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता और उनके एक परिजन को हुआ कोरोना संक्रमण

0
991

झांसी। कोरोना संक्रमण को लेकर हालात दिन ब दिन बदतर होते जा रहे हैं और अब हर दिन कोरोना संक्रमित लोग पाए जाने लगे हैं। गुरुवार को जिला न्‍यायालय परिसर में एक वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता व उनका एक परिजन कोरोना संक्रमित पाए जाने से जनपद न्‍यायलय को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। अब न्‍यायालय 15 जून से खुलेेगा।
जिला प्रशासन से प्राप्‍त जानकारी के अनुसार गुरुवार को कोरोना संक्रमण को लेकर 54 परीक्षण कराए गए थे, जिसमें दो पाजिटिव व्‍यक्‍ति मिले हैं। इसमें पुरानी नझाई निवासी एक वरिष्‍ठ अधिवक्‍ता और उनका एक परिजन कोरोना संक्रमित पाया गया है। उनका परिजन नोएडा से वापिस आया था। वही अब झांसी में कोरोना संक्रमितों की संख्‍या 68 हो गई है। इसमें 38 नेगेटिव हो चुके हैं, जिसमें दो लोग आज ही हुए हैं। साथ ही 32 लोग अस्‍पताल से घर जा चुके हैं। अब एक्‍टिव कोरोना मरीज 21 हैं। साथ ही मरने वालों की संख्‍या 9 ही है।

सेनिटाइज कराया जाएगा जिला न्‍यायालय परिसर

मुख्य चिकित्सा अधिकारी झाँसी से प्राप्त सूचना के अनुसार वरिष्‍ठ अधिवक्ता उम्र 63 वर्ष कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं। जनपद न्यायाधीश अवनीश सक्सेना के निर्देशानुसार 12 जून को जनपद न्यायालय परिसर झांसी बन्द रहेगा। परिसर में सम्पूर्ण साफ-सफाई एवं सैनिटाइजेशन का कार्य पूर्ण कराया जायेगा। जनपद न्यायालय परिसर 15 जून से पुनः खुल जायेगा। कार्य पुनः प्रारम्भ होने के उपरांत जनपद न्यायालय में समस्त लोग सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुऐ कार्य सम्पादित करेंगे। न्यायिक अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद जिला न्यायालय परिसर अगले 3 दिनों के लिए बंद रहेगा। एक या दो दिन में उच्च न्यायिक अधिकारियों के साथ उचित चर्चा के बाद न्यायिक कार्य आदेशों की पुन: पुष्टि की जाएगी। जिला कलेक्ट्रेट का संचालन, प्रोटोकॉल के अनुसार 48 घंटे के बाद फिर से शुरू होगा।

LEAVE A REPLY