पत्रकारों का उत्पीड़न बन्द किया जाए: मुकेश वर्मा

मऊरानीपुर थाने में तीन पत्रकारों के खिलाफ दर्ज कराए गए मुकदमे को निरस्त किया जाए

0
1244

झांसी। रविवार को झांसी मीडिया क्लब के तत्वावधान में मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन जिला प्रशासन को सौंपा गया, जिसमे मीडिया क्लब के अध्यक्ष मुकेश वर्मा ने ज्ञापन देते हुए बताया कि प्रदेश सरकार के पत्रकारों कि सुरक्षा को लेकर दिए गए तमाम दिशा निर्देशों को ताक पर रखकर जिला प्रशासन द्वारा पत्रकारों का लगातार उत्पीड़न किया जा रहा।
एक शिकायती पत्र थाने में आते ही बिना जांच किए पत्रकारों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया जाता है। पत्रकार समाज का आइना है और पत्रकार जनता शासन प्रशासन के बीच सेतु का कार्य कर सूचनाओं को अपने समाचार पत्र में प्रकाशित उनका आदान प्रदान करता है तथा प्रशासन का ध्यान आकर्षित कर उन समस्याओं का समाधान कराता है। उन्‍होंने बताया कि ऐसा ही कुछ मामला मऊरानीपुर के विधायक का हुआ। दरअसल किसी ने फेसबुक पर विधायक मऊरानीपुर की फोटो पोस्ट कर लिख दिया कि विधायक लापता। पता बताने वाले को नकद इनाम मिलेगा। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस समाचार को शासन प्रशासन तक पहुंचाने के लिए मऊरानीपुर के पत्रकार जीत नायक, देवेन्द्र चतुर्वेदी व सोनू मिश्रा ने अपने अपने समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित कर दी। अखबारों में खबर प्रकाशित होने से गुस्‍साए विधायक के किसी समर्थक ने मऊरानीपुर थाने में अखबारों के नाम सहित पत्रकार जीत नायक देवेन्द्र चतुर्वेदी व सोनू मिश्रा के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करा दी। जबकि प्रदेश के मुखिया का पूर्व से ही आदेश है किसी भी पत्रकार के विरूद्ध बिना जांच पड़ताल किए मुकदमा दर्ज नहीं किया जाए, लेकिन मऊरानीपुर थाना पुलिस ने विधायक के इशारे पर पत्रकारों का उत्पीड़न करने के लिए मुकदमा दर्ज किया है। आपसे अनुरोध है कि समाचार पत्रों के पत्रकार देवेन्द्र चतुर्वेदी, सोनू मिश्रा व जीत नायक के खिलाफ दर्ज मुकदमा जल्द से जल्द निरस्त किया जाए। अन्यथा कि स्थिति में झांसी मीडिया क्लब आंदोलन करेगा, जिसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी। वहीं उन्नाव में हुई पत्रकार की हत्या के प्रकरण पर मुख्यमंत्री से पत्रकार के परिवार को आर्थिक सहायता व सरकारी नौकरी देने की मांग की। इस दौरान रवि शर्मा, विष्णु दुबे, नीरज सक्‍सेना, रानू साहू, भूपेंद्र रायकवार, इमरान खान, रोहित झा, वरिष्ठ पत्रकार राम कुमार साहू, नवल किशोर शर्मा, असद खान, सुल्तान आब्दी, मनीष अली, तौसीफ कुरैशी, अरुण गुप्ता, अख्तर खान, विजय कुशवाह, प्रभात साहनी, मोहम्मद आफरीन, इदरीश खान, नीरज साहू सहित कई पत्रकार उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY