2017 में स्‍वीकृत सड़क चौड़ीकरण कार्य लटकाने पर डीएम ने जताई नाराजगी

0
571

झांसी। झांसी-बबीना मार्ग के चौड़ीकरण कार्य की समीक्षा आज जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने की। वर्ष 2017 से स्वीकृत कार्य आज तक पूर्ण न होने पर उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए कार्य को गति के साथ पूर्ण करने तथा जो बाधाएं हैं। उन्हें तत्काल दूर किए जाने के निर्देश दिए।
कैंप कार्यालय में झांसी-बबीना मार्ग के चौड़ीकरण की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि वर्ष 2017 में स्वीकृत 11 किलोमीटर मार्ग को फोरलेन किए जाने हेतु सड़क चौड़ीकरण का कार्य लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा। चौड़ीकरण कार्य में विद्युत विभाग को विद्युत लाइन, ट्रांसफार्मर तथा विद्युत पोल शिफ्ट करने हैं। 3 वर्ष पूर्व लोक निर्माण विभाग द्वारा उक्त कार्य हेतु धनराशि विद्युत विभाग को उपलब्ध करा दी गई है, परंतु कार्य अभी तक पूर्ण नहीं किया जा सका। जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर असंतोष व्यक्त किया और कहा कि लाइन शिफ्टिंग का टेंडर भी हो चुका लेकिन विद्युत विभाग के स्थानीय अधिकारी ठेकेदारों से न कार्य प्रारंभ कर आ रहे हैं, न उनका उनका ठेका रद्द कर रहे हैं। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए विभागीय अधिकारियों से कहा कि विकास के इस महत्वपूर्ण कार्य में सहयोग करते हुए सभी संवेदनशील होकर कार्य में तेजी लाएं। बैठक में जिलाधिकारी ने ताकीद करते हुए कहा कि 10 जुलाई 2020 को 5:00 बजे झांसी-बबीना मार्ग के चौड़ीकरण हेतु संबंधित समस्त विभाग के अधिकारीयों के साथ एक बैठक होगी जिसमें उक्त मार्ग को फोरलेन बनाए जाने में आ रही बाधाओं को दूर करते हुए अति शीघ्र कार्य प्रारंभ कराये जाने की कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर अधीक्षक अभियंता विद्युत राकेश वाष्णेय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी सुनील कुमार, अधिशासी अभियंता विद्युत अनुभव कुमार सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY