एसडीएम क्षेत्र में नाव तथा गोताखोरों की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं: जिलाधिकारी

नदी नालों पर बने रिपटों को बैरीकेटिंग के माध्यम से बंद किया जाए **एसडीएम /क्षेत्राधिकारी पुलिस संयुक्त रूप से संभावित बाढ़ वाले ग्रामों का निरीक्षण करें ** **बाढ़ के मद्देनजर आम जनमानस बाढ़ नियंत्रण कक्ष व कंट्रोल रूम में सूचना दें

0
675

झांसी। संभावित बाढ़ से निपटने की तैयारी के दृष्टिगत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने विकास भवन सभागार में कहा कि एसडीएम व क्षेत्राधिकारी पुलिस अपनी रेंज के प्रभावित ग्रामों का भ्रमण कर लें और यह सुनिश्चित कर लें कि ऐसे ग्राम व स्थान जहां रेस्क्यू करने की आवश्यकता हो सकती है, तो वहां अभी से तैयारी कर लें। उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि आप अपने क्षेत्र के ग्राम प्रधानों के नाम व मोबाइल नंबर अपने पास रखें ताकि ग्रामों की जानकारी ली जा सके।
उन्होंने निर्देश दिए कि कोविड-19 के दौरान जिले में प्रवासी श्रमिकों के आने पर आश्रय स्थल बनाए गए थे। उनकी सूची अवश्य अप टू डेट कर लें। जरूरत पड़ने पर प्रभावित लोगों को वहां सुरक्षित पहुंचाया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि संभावित ग्रामों के आसपास हॉस्पिटल को भी चिन्हित करते हुए वहां सारी तैयारियां करा लें। जिलाधिकारी ने एसडीएम एवं सीओ को निर्देश दिए कि क्षेत्र में जो नदी-नाले पर रिपटे हैं। उन पर आवागमन सख्ती से बंद कराया जाए। सभी रिपटों को बैकेटिंग के माध्यम से बंद कराया जाना सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने रिपटों पर पुलिस फोर्स लगाए जाने का भी सुझाव दिया। उन्होंने एसडीएम को निर्देश देते हुए कहा कि प्रभावित ग्रामों के लिए नाव व गोताखोरों की व्यवस्था अवश्य कर लें। गोताखोरों के मोबाइल नंबर अपने पास रखें ताकि आवश्यकता पड़ने पर तत्काल मदद ली जा सके। उन्होंने बांधों पर लोगों का जमावड़ा ना हो सके उसके लिए भी पुलिस बल तैनात किए जाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने जनमानस को सूचित करते हुए कहा कि क्षेत्र में अतिवर्षा व संभावित बाढ़ के मद्देनजर कोई समस्या होती है तो तत्काल जिला नियंत्रण कक्ष 0510-2371100, 2371199 तथा टोल फ्री नंबर 1077 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण कक्ष बेतवा भवन 0522-2332580 पर जानकारी दे, तत्काल मदद उपलब्ध कराई जाएगी। इस अवसर पर एसएसपी दिनेश कुमार पी, सीडीओ शैलेष कुमार, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, ले. कर्नल के.के. गौतम, एडीएम राम अक्षयवर चौहान, नगर मजिस्ट्रेट सलिल पटेल, सहित समस्त एसडीएम, सीओ व विभिन्न विभागो के अधिकारी उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY