कुलपति ने दिलाई मतदान की शपथ

0
771

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति साहित्य भूषण प्रो. सुरेंद्र दुबे ने बृहस्पतिवार को गांधी सभागार में राष्टींय मतदाता दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में शिक्षकों, कर्मचारियों और विद्यार्थियों को सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम का संचालन एनएसएस के स्वीप डा. जितेंद्र प्रताप ने किया। उन्होंने राष्टींय मतदाता दिवस के महत्व को भी रेखांकित किया। इस कार्यक्रम में छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. सुनील काबिया, मुख्य कुलानुशासक प्रो.एमएल मौर्य, वित्त अधिकारी धर्मपाल, परीक्षा नियंत्रक पीएन प्रसाद, प्रो वीके सहगल, प्रो, आरके सैनी, डा. डीके भट्ट, प्रो. देवेश निगम, प्रो. प्रतीक अग्रवाल, प्रो.एसके कटियार, प्रो. एमएम सिंह, प्रो. सीबी सिंह, डा.सीपी पैन्यूली, डा. इकबाल खान, डा.
मुहम्मद नईम, डा. श्वेता पाण्डेय, उमेश शुक्ल, सतीश साहनी, जय सिंह, अभिषेक कुमार, डा. अजय कुमार गुप्ता, डा. विनीत कुमार, दिनेश कुमार प्रजापति आदि उपस्थित रहे। विवि की राष्ट्रीय सेवा पंचम इकाई के विद्यार्थियों इति मुखरैया, पुष्पेंद्र
सिंह, सुरभि सैनी, जितिन सोनी, अश्विनी साहू, वरदान मेहता, संग्राम सिंह ने मतदाता जागरूकता को एक लघु नाटिका का मंचन किया।

LEAVE A REPLY