नागरिकता संशोधन बिल के समर्थन में उठाई आवाज

0
590

राठ (हमीरपुर)। जनपद हमीरपुर के राठ में अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के दर्जनों कार्यकर्ताओं ने उपजिला अधिकारी और क्षेत्र अधिकारियों को ज्ञापन सौंपकर नागरिकता संशोधन बिल (एनआरसी व सीएए) के समर्थन में आवाज उठाई।
अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद के सदस्यों ने उप जिलाधिकारी के माध्‍यम से भारत सरकार से भारतीय नागरिकता संशोधन अधिनियम में किए गए संशोधन का समर्थन एवं आभार व्यक्त किया और भारत सरकार से मांग की है कि बांग्लादेश, पाकिस्तान एवं अफगानिस्तान में रह रहे अल्पसंख्यकों के हितो एवं उनकी संपत्ति की सुरक्षा हेतु उन सरकारों पर अंतरराष्ट्रीय दबाव बनाया जाए। इन तीनों देशों में अल्पसंख्यकों द्वारा मानव अधिकार हनन तथा भेदभाव को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेनकाब कर उचित अंतरराष्ट्रीय कानूनों के हिसाब से पैरवी की जाए। इन देशों में अल्पसंख्यकों की आस्था केंद्रों को संरक्षित करने हेतु यूनेस्‍को द्वारा संरक्षित रखा जावे तथा यूनेस्‍को द्वारा संरक्षित क्षेत्र घोषित कराया जाए। उन्होंने सरकार से उम्मीद जताई कि जनपद हमीरपुर आपसे अपेक्षा करता है तथा विश्वास है कि इन देशों में अल्पसंख्यकों के हितों को संरक्षित करने हेतु अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहल करेंगे तथा अखिल भारतीय वैश्य एकता परिषद आपके द्वारा राष्ट्र को मजबूत करने को उठाए गए कदमों का समर्थन करती है एवं आपके साथ है। इस मौके पर
जिलाध्यक्ष ब्रजेन्द्र कुमार सोनी उर्फ (भोले सोनी), जिला महासचिव ब्रजेश गुप्ता, कोषाध्यक्ष राजेन्द्र सरार्फ, नगर अध्यक्ष उमाशंकर गुप्ता, महामंत्री राजेश अग्रवाल, महिला जिलाध्यक्ष संगीता गुप्ता, नगर अध्यक्ष अर्पणा अग्रवाल, महामंत्री ज्योति गुप्ता, कोषाध्यक्ष संध्या सोनी, सत्यनारायण गुप्ता, अनिल कुमार गुप्ता, राजेश अग्रवाल, राजेश सर्राफ, कमलेश साहू अखिलेश गुप्ता, वंदना सोनी, प्रशांत गुप्ता आदि मौजूद रहे। सभी लोगों ने प्रशासनिक अधिकारी एसडीएम राठ सुरेश कुमार पाल और क्षेत्र अधिकारी शुभ सूचित राठ को ज्ञापन सौंपा।

हमीरपुर से मोहम्‍मद मुख्‍तार की रिपोर्ट

LEAVE A REPLY