क्षेत्र के विकास पर जोर देते हुए जनप्रतिनिधियों ने कई मामलों में जताया रोष

** चौमुंखी विकास में अधिकारी जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें ** क्षेत्र में हो रहे कार्यों की जानकारी जनप्रतिनिधियों को अवश्य दी जाएं ताकि मौके पर निरीक्षण किया जा सके ** आसरा शहरी आवास योजना एवं प्रधानमंत्री आवास योजना में गलत ढंग से धन वसूली पर नाराजगी संबंधित पर कार्यवाही के आदेश ** कोटेदारों द्वारा घाटतोली पर जनप्रतिनिधियों ने विभाग को घेरा चिन्हित दुकानों के जांच के आदेश

0
597

झांसी। विकास भवन सभागार में जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति (दिशा) की बैठक भानु प्रताप सिंह वर्मा सांसद गरौठा-जालौन-भोगनीपुर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में सांसद ने जनपद के चहुंमुखी विकास पर जोर दिया और कहा कि अधिकारी विकास के कार्यों में आ रही अड़चनों को दूर करने के लिए जनप्रतिनिधियों से संवाद करें। बैठक में अधिकारियों से बिंदुवार योजनाओं की प्रगति पर चर्चा करते हुए उन्होंने अब तक किए गए कार्यों पर संतोष व्यक्त किया।
सांसद ने दिशा बैठक के तहत 42 योजनाओं के कार्यों की समीक्षा करते हुए कहा कि जो कार्य किए जा रहे हैं उसकी जानकारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों को अवश्य दी जाए ताकि समय समय पर हो रहे कार्यों का सत्यापन प्रतिनिधियों द्वारा किया जा सके। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से कहा कि जो निर्माण कार्यों के प्रस्ताव, आवास आवंटन व पेंशन सहित अन्य कार्यों के प्रस्ताव के संबंध में क्षेत्र के विधायक से भी चर्चा करते हुए प्रस्ताव लें, जिससे पात्र को ही लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने कहा कि पेयजल समस्या गरौठा-गुरसरांय क्षेत्र में अधिक है। जल निगम द्वारा किए जा रहे कार्यों में तेजी लाएं ताकि योजना का लाभ जनता को समय से मिल सके। बैठक में अनुराग शर्मा सांसद झांसी-ललितपुर ने कहा कि मनरेगा में 260 स्कीम है परंतु जनपद में 104 स्कीम पर ही कार्य किए जा रहे। उन्होंने शेष 156 स्कीमों पर भी मनरेगा से कार्य कराने का सुझाव दिया। जनपद में तालाबों की जीर्णोद्धार पर उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि एक गांव एक तालाब के बाद अब गांव में और तालाब खोदे जाने के कार्य टेकअप करने होंगे। अनुराग शर्मा ने एनआरएलएम में महिला समूह द्वारा जन औषधि केंद्र खोले जाने के प्रयास किए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कार्य योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि पंजाब नेशनल बैंक द्वारा संचालित हंसारी स्थित प्रशिक्षण केंद्र की जांच की जाए तथा जो सुविधाएं दी जा रही है उसका भौतिक सत्यापन किया जाए। मा सांसद झांसी- ललितपुर ने कहा कि प्रशिक्षण के बाद रोजगार मिलना चाहिए। सांसद झांसी-ललितपुर ने समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित वृद्धावस्था पेंशन में 1810 आवेदनों को अपात्र बताए जाने का क्या कारण है की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि समस्त पेंशन योजनाओं के आवेदनों को लटकाए नहीं उनका शीघ्र निस्तारण करते हुए लाभान्वित करें। उन्होंने आईसीडीएस विभाग की समीक्षा के दौरान कहा कि रेलवे क्रॉसिंग ग्वालियर रोड पर बच्चों द्वारा गाड़ी वालों से भीख मांगी जा रही है। यह स्थिति बेहद खराब है, इससे नगर की छवि भी धूमिल होती है। बैठक में विद्युत विभाग की कार्यप्रणाली पर भी जनप्रतिनिधियों द्वारा नाराजगी व्यक्त की गई। अनुराग शर्मा ने कहा कि ट्रांसफार्मर ठीक होने के बाद 24 घंटे में पुनः खराब हो रहे हैं। उन्होंने विद्युत विभाग के आला अधिकारियों के फोन /मोबाइल नंबर सार्वजनिक स्थानों पर डिस्प्ले करने का सुझाव दिया ताकि समस्या होने पर जनमानस जानकारी दे सके। सांसद अनुराग शर्मा ने पीएमईजीपी स्कीम की समीक्षा करते हुए हुए बैंक द्वारा किए जा रहे कार्यों पर नाराजगी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि बैंक हमारा पैसा लेकर बाहर ले जा रहे हैं जबकि हमारे क्षेत्र के लोगों के पैसे को क्षेत्र के विकास में लगाना चाहिए। बैठक में बीएसएनएल द्वारा इंटरनेट की सुविधा सुचारू बनाए जाने को कहा क्योंकि बच्चों की ऑनलाइन क्लास में इंटरनेट आवश्यक है। दिशा बैठक में विधायक सदर रवि शर्मा ने बड़ा बाजार स्थित पटरी व्यापारियों के विस्थापन पर पुनर्विचार किए जाने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान सुभाष गंज किराना व्यापारियों को गल्ला मंडी में शिफ्ट किया गया था। अब लॉकडाउन खत्म हो गया है उन्हें पुनः सुभाष में स्थापित होने का समय दिया जाए। मंडी में विद्युत विभाग विद्युत आपूर्ति बंद होने से समस्या हो रही है। बैठक में 1 सप्ताह में सभी किराना व्यापारी सुभाषगंज में शिफ्ट हो जाएं यह निर्णय लिया गया। सदर विधायक ने कहा कि ऐसे गांव जिनकी पत्रावली चकबंदी हेतु शासन को भेजी गई परंतु शायद उन गांवों की चकबंदी नहीं की जानी है की सूचना मिली। अतः उन गांवों की पत्रावली शासन से वापस मांगी जाए ताकि उन गांव की खतौनी जारी हो सके। उन्होंने जल निगम द्वारा लक्ष्मी तालाब के सौंदर्यीकरण पर नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि लगभग 55 करोड़ की धनराशि बर्बाद हो गई कार्य कुछ भी नहीं हुआ।
जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति की बैठक में विधायक बबीना राजीव सिंह पारीछा ने कहा कि कबूतरा जाति को एसटी श्रेणी में लाए जाने का प्रस्ताव शासन को भेजे जाने का सुझाव दिया और कहा कि यदि इन्हें रोजगार दिलाया जाए तो यह शराब का धंधा छोड़कर समाज की मुख्यधारा से जुड़ सकते हैं। जनपद में इनकी आबादी लगभग 12 हजार परिवार की है। विधायक बबीना ने विद्युत विभाग की कार्यशैली पर गहरा असंतोष व्यक्त किया और विद्युत आपूर्ति को गलत ढंग से प्रभावित करने का आरोप लगाते हुए गांव में 17 दिन से आपूर्ति बाधित है की जानकारी दी। उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के तहत सार्वजनिक शौचालय निर्माण के संबंध में कहा कि ऐसे स्थान का चयन हो जो निर्विवाद हो। उन्होंने विभिन्न आवासीय योजनाओं में पात्रों से वसूली करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का सुझाव दिया।
विधायक गरौठा जवाहर लाल राजपूत ने दिशा बैठक में क्षेत्र के कोटेदारों द्वारा घटतोली पर नाराजगी व्यक्त करते हुए संबंधित दुकानों की जांच कराए जाने का सुझाव दिया। दिशा बैठक में विधायक मऊरानीपुर बिहारी लाल आर्य ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के अंतर्गत क्षेत्र को गैस एजेंसी द्वारा 1500 कनेक्शन की जांच कराए जाने व दोषी के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग की। दिशा बैठक का संचालन परियोजना निदेशक डा आरके गौतम ने तथा समस्त जनप्रतिनिधियों का आभार मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार ने व्यक्त किया। इस अवसर पर सांसद राज्यसभा प्रतिनिधि सुरेश पटेल, एमएलसी प्रतिनिधि आर पी सिंह सहित जिला अधिकारी आन्द्रा वामसी, नगर आयुक्त अवनीश कुमार राय, जेडीसी चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम बी प्रसाद सहित विभिन्न विभागो के अधिकारीगण उपस्थित रहे।


जनपद में 325 तालाब व 280 सब हेल्थ सेंटरों का जनप्रतिनिधियों ने किया लोकार्पण

LEAVE A REPLY