सुपरवाइजर्स ट्रेनिंग सेंटर में शुरु हुआ संरक्षा सेमिनार

स्पैड से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियां की गई जानकारियां

0
102

झाँसी। सुपरवाइजर प्रशिक्षण केन्द्र झाँसी में दो दिवसीय संरक्षा सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। सुपरवाइजर प्रशिक्षण केन्द्र झांसी में कार्यस्थल पर संरक्षा और सुरक्षा के संबंध में चालू लाइन के पास मशीनरी का उपयोग, स्टाफ व ट्रैक की सुरक्षा, ओ एच ई क्षेत्र में कार्य के लिए बरती जाने वाली सावधानियों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी। इस सेमिनार में वर्क साईट पर कार्य करने के दिशा – निर्देशों के बारे में सुपरवाइजर्स को समझाया गया एवं उनके ज्ञान की परख भी की जा रही है।
संरक्षा सेमिनार को मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष सहित सभी विभागों के प्रमुखों द्वारा संबोधित किया। मंडल रेल प्रबंधक द्वारा कर्मियों/पर्यवेक्षकों के सीधा संवाद किया गया। और ड्यूटी संबंधी संरक्षा के बारे में सवाल जवाब भी किए गए। इसके अलावा सेमिनार में स्पैड से बचाव के लिए बरती जाने वाली सावधानियां, शंटिंग के दौरान बरती जाने वाले सावधानियां, ऑन अवस्था में ऑटो सिगन्ल पास करना एवं ऑटो सिन्गल फेलुअर के समय दिए जाने वाले ऑथोरिटी, इंजीनियरिंग विभाग के द्वारा बरती जाने वाली सावधिनयां एवं ट्रक के नजदीक कार्य करने के दौरान बरती जाने वाली सावधानियां, सिग्नल एवं पॉइंट फेलुअर के दौरान सिग्नल एवं परिचालन कर्मचारी का कर्तव्य, गेटकीपर का कर्तव्य, हाल ही में हुई दुर्घटनाओं का विश्लेषण, आग से बचाव एवं अग्निशामक यंत्र का उपयोग तथा प्राथमिक उपचार पेटी का प्रदर्शन आदि की बारे में जानकारियां दी गई।
इस सेमिनार में आज मंडल, आर वी एन एल, निर्माण विभाग के विभिन्न कांट्रेक्टर यूनिट के 120 पर्यवेक्षक और कर्मियों ने भाग लिया। इस अवसर पर मंडल रेल प्रबंधक सहित अपर मंडल रेल प्रबंधक(इन्फ्रा) विवेक मिश्र, अपर मंडल रेल प्रबंधक(परिचालन) आर डी मौर्या, उप मुख्य इंजीनियर (निर्माण) शोभनाथ, सीनियर डीएसटीई अमित गोयल, सीनियर डीईई /ओपी अशोक प्रिय गौतम, सीनियर डीईई /टीआरडी मयंक शांडिल्य, सीनियर डीएसओ अतुल यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(पूर्व) आई पी एस यादव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(नार्थ) सुधीर कुमार, सीनियर डीपीओ ब्रजेश कुमार चतुर्वेदी आदि संरक्षा सेमिनार में उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY