चौपाल लगाकर सुनी ग्रामीणों की समस्‍याएं

0
548

झांसी। ग्राम पंचायत पाड़री, विकास खण्ड, बड़ागॉंव में क्षेत्रीय सांसद, झांसी-ललितपुर अनुराग शर्मा की अध्यक्षता में ग्रामीण चौपाल का आयोजन किया गया।
चौपाल में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी द्वारा उपस्थित ग्रामीणजनों से सीधा संवाद करते हुये सामुदायिक समस्याओं पर चर्चा की गयी। जिसमें मुख्य रूप से किसान नेता महेन्द्र शर्मा तथा ग्राम प्रधान द्वारा ग्राम में पाड़री चेकडेम से निकले हुये नाले का रपटा एवं पुलिया बनवाने की मॉंग की गयी तथा ग्राम में जर्जर सड़क की मरम्मत, सीपरी नहर, गूलों की सफाई तथा अनाधिकृत अतिक्रमण एवं अवैध कटान रोकने की मॉंग की गयी। महेन्द्र शर्मा, किसान नेता द्वारा अवगत कराया गया कि गढ़मऊ झील पर सिचाई विभाग के गेस्ट हाउस की मरम्मत एवं पुलिस चौकी निर्माण हेतु पर्यटन विभाग द्वारा सिचाई विभाग को प्रथम किस्त दी गयी है, जिसका कार्य अधूरा पड़ा हुआ है, इस सम्बन्ध में जिलाधिकारी महोदय द्वारा सम्बन्धित को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। ग्रामवासियों द्वारा ग्राम पंचायत में राजकीय बालिका इण्टर कालेज खोले जाने की मॉग की गयी, इस पर जिलाधिकारी द्वारा सकारात्मक आश्वासन दिया गया। सांसद प्रतिनिधि द्वारा प्राथमिक विद्यालय में एक इन्वर्टर लगवाने की घोषणा की गयी, उपस्थित ग्रामीण जनों ने हर्ष ध्वनि करते हुए उक्त घोषणा का स्वागत किया। कार्यक्रम में मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार के द्वारा विभिन्न ग्रामों से आये कृषकों को सम्मानित किया गया तथा कृषकों द्वारा उठाई गई समस्याओं का स्थलीय अवलोकन करते हुये अधिकारियों के साथ इस पर उचित कार्यवाही हेतु आश्वासन दिया गया। इस मौके पर चौपाल में विभिन्न विभागों यथा परियोजना निदेशक जिला ग्राम विकास अभिकरण उपायुक्त श्रम एवं रोजगार मनरेगा उपनिदेशक मंडी अधिशासी अभियंता जल संस्थान जिला पूर्ति अधिकारी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी अधिशासी अभियंता विद्युत जिला समाज कल्याण अधिकारी आदि द्वारा अपनी विभागीय योजनाओं की प्रगति तथा पात्रता के संबंध में ग्रामीणों को जानकारी उपलब्ध करायी।

LEAVE A REPLY