झाँसी मंडल द्वारा माल लदान व राजस्व अर्जन में उत्कृष्ट प्रदर्शन

माल लदान में 80.75 करोड़ रुपए कमाए

0
511

झाँसी। झाँसी मंडल कोविड-19 के दौरान विषम परिस्थितियों के बावजूद मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर के मार्गदर्शन में निरन्तर उपलब्धियों की नई सीढ़ियां चढ़ता जा रहा है । विशेष तौर पर माह दिसंबर 2020 में नवीन दीक्षित वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक के नेतृत्व में वाणिज्य विभाग द्वारा माल लदान तथा राजस्व अर्जन में अभूतपूर्व प्रदर्शन करते हुए नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। मंडल द्वारा पिछले वर्षो के सभी कीर्तिमान तोड़ते हुये इस माह में नए आयाम स्थापित किए गए है।
मंडल द्वारा माह दिसंबर 2020 में 13327 वैगन पर 7.66 लाख टन माल लदान परिवहन कराते हुए कुल 80.75 करोड़ रुपए की आय अर्जित की है, यह आँकड़े अभूतपूर्व है तथा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दर्ज कराते हैं। गत वर्ष माह दिसंबर 2019 की तुलना में दिसंबर 2020 में वैगनों की संख्या में 19.30 प्रतिशत अधिक, वजन में 29.28 प्रतिशत तथा आय में 39.94 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज हुई है। मंडल द्वारा वर्ष 2020 में लगातार नए कीर्तिमान स्थापित किये गए है, माह जून 2020 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन उपरान्त, माह अक्टूबर में फिर नवम्बर तथा दिसंबर में यह निरंतरता बनाये राखी गयी है। मंडल द्वारा अर्जित इस राजस्व में मुख्य भूमिका पेट्रोलियम पदार्थ, फ़ूड ग्रेन, सीमेंट, खली तथा कंटेनर लदान के परिवहन द्वारा निभायी गयी है। इसके अतिरिक्त मंडल द्वारा गट्टी तथा RMC पारंपरिक लदान की श्रेणी में आते हैं। नए लदान में बालू, बाजरा तथा फ्लाई एश शामिल हुए हैं, जिसका लदान बढाने हेतु मंडल द्वारा सक्रीय प्रयास किया जायेगा।
इस प्रकार मंडल ने माल लदान एवं राजस्व अर्जन के लक्ष्योंत को पीछे छोड़ कर नये कीर्तिमान स्थापित किये हैं। मंडल की यह उपलब्धि इस संदर्भ में और भी अधिक उल्लेषखनीय हो जाती है कि इस मंडल रेल के परिधि में रेलवे की माल लदान में मुख्य योगदान करने वाले प्राकृतिक संसाधन जैसे कोयला या लौह अयस्कल आदि नही पाये जाते हैं। मंडल द्वारा किये गए सक्रिय प्रयासों का ही प्रतिफल है कि वर्तमान ग्राहकों द्वारा प्रेरित होकर अधिक माल लदान किया गया। झाँसी मंडल का माल लदान में लक्ष्यों को पार करना, इस परिक्षेत्र की अर्थव्यकवस्था के लिये अच्छे संकेत है एवं यह दिखाता है कि अत्यधिक प्रतिस्पर्धा वाले इस सेगमेंट में झाँसी मंडल प्रगति पर निरन्तर अग्रसर है।

नॉन-इंटरलॉकिंग के चलते गाड़ियों का संचालन रहेगा बंद

डोंगरगढ़ स्टेशन पर थर्ड लाइन कनेक्टिविटी हेतु इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग के संस्थापन हेतु चल रहे नॉन-इंटरलॉकिंग कार्य के चलते गाड़ियों के संचालन बंद रहेगा। गाडी सं 02887 विशाखापट्नम-निजामुद्दीन स्पेशल का संचालन 05,06,07 जनवरी, एवं 09 जनवरी को रद्द रहेगा। गाडी सं 02888 निजामुद्दीन-विशाखापट्नम स्पेशल का संचालन 07.01.21, 08.01.21, 09.01.21 एवं 11.01.21 को रद्द रहेगा।

LEAVE A REPLY