कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना शुरू की

0
554

झाँसी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन लिमिटेड द्वारा कोविड काल के दौरान विपरीत परिस्थिति में जीवन यापन करने को मजबूर हुए छोटे दुकानदार भाइयों, लघु एवं मझोले उद्योगों, अस्पतालों, स्कूल, कॉलेजों और चैरिटेबल संस्थाओं के बकाए बिलों का भुगतान ब्याज माफी के साथ करने हेतु कोविड-19 एकमुश्त समाधान योजना शुरू की है।
योजना के तहत एल. एम.बी. 2 (व्यवसायिक) एल. एम. बी. 4 बी (निजी संस्थान ) और एल.एम.बी. 6 ( औद्योगिक) बकायेदार उपभोक्ता 30 नवंबर 20 तक के विद्युत बकाए पर 100 फ़ीसदी सरचार्ज (ब्याज) माफी का लाभ ले सकते हैं। इसके लिए उपभोक्ता 31 जनवरी 2021 तक अपने नजदीकी जन सुविधा केंद्र ,संबंधित अधिशासी अभियंता अथवा सहायक अभियंता कार्यालय पर पंजीकरण करा सकते हैं उपभोक्ता चाहे तो स्वयं कारपोरेशन की वेबसाइट WWW.upenergy.in पर ऑनलाइन पंजीकरण भी करा कर सुविधा का लाभ ले सकते हैं।
उपभोक्ता को पंजीकरण के समय कुल मूल बकाया धनराशि का 30% जमा करना होगा। इसके बाद 28 फरवरी 2021 तक संपूर्ण राशि एकमुश्त या किस्तों में जमा कर सकते हैं यदि उपभोक्ता को बिल गलत आने की शिकायत है तो पंजीकरण के समय बिल संशोधन का भी विकल्प चुन सकता है जिस पर 7 दिन के भीतर उसे संशोधित बिल उपलब्ध करा दिया जाएगा। झाँसी व्यापार मंडल उत्तर प्रदेश के प्रांतीय अध्यक्ष संतोष साहू एवं अधीक्षण अभियंता राम गर्ग के संयुक्त निर्देशन में विभाग के अधिकारियों व व्यापारी प्रतिनिधियों ने बाजारों में भ्रमण कर व्यापारियों की दुकानों पर जाकर इस जनहितकारी योजना के विषय में विस्तृत जानकारी दी एवं योजना से संबंधित पत्रक भी व्यापारियों के मध्य वितरित किए गए। इस मौके पर एसडीओ कन्हैया लाल, एसडीओ.मीडिया सेल अनिल सागर, जूनियर इंजीनियर दिग्विजय सिंह, व्यापारी नेता चौधरी फिरोज, आजाद गंज के अध्यक्ष प्रभु दयाल साहू, किराना बाजार के अध्यक्ष गुड्डू चौरसिया, महामंत्री राकेश दुबे, सीपरी बाजार व्यापार महासमिति के अध्यक्ष उदय सोनी, महामंत्री बलवीर सिंह सलूजा, सत्येंद्र बुटोलिया, पवन अग्रवाल, राहुल लक्षकार, ललित कुमार एवं नीरज सिंह आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY