एनीमिया मुक्‍त भारत के लिए दी जानकारी

0
347

झांसी। मणिकर्णिका भारत विकास परिषद व बाल विकास द्वारा एनीमिया मुक्त भारत के लिए 10 से 18 वर्ष की बालिकाओं का हीमोग्लोबिन चेक अप कराया गया और स्वस्थ आहार के बारें में डॉ. अराधना कनकने (बाल रोग ब किशोरावस्था) विशेषज्ञ द्वारा बताया गया। डॉ.चौरसिया, डॉ.सपना, डॉ अनूप द्वारा लौह तत्व की कमी के बारे और किस तरह लोहे के बर्तन उपयोग करने से ओर गुड़, तिल, हरी सब्जी का सेवन करने से इसकी कमी को पूरा कर सकते है। इसकी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में अध्यक्ष व प्रान्तीय संरक्षक प्रदीप श्रीवास्तव, स्वप्निल मोदी, उषा सेन, प्रीति चौरसिया, नीलम सारंगी, माला मल्होत्रा आदि उपस्थिति रहे। अंत में आभार उषा सेन ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY