खेल से होता है हमारे शरीर व मस्तिष्क का विकास : डीआरएम

0
513

झाँसी। मंडल रेल प्रबंधक संदीप माथुर ने कहा कि खेल से हमारे शरीर व मस्तिक का विकास होता है। इससे हमारा शरीर हमेशा स्वस्थ रहता है। यह बात उन्होंने सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट पर आयोजित की गई खेलकूद प्रतियोगिताओं के अवसर पर कही है।
उन्होंने कहा कि सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट झाँसी पूरे वर्ष खेल प्रतियोगितायें कराने में अहम योगदान करता है। वहीं, महिला कल्याण सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती चारू माथुर ने भी सीनियर रेलवे इंस्टीट्यूट को बधाई देते हुए ऐसे आयोजनों को हमेशा करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके पहले वृहद रेल संस्थान झाँसी के प्रांगण में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न वर्गों की 26 प्रतियोगिताओं का आयोजन गया है। इसमें अण्डर 19 बालक वर्ग 800 मीटर में योगेन्द्र प्रजापति प्रथम, कल्याण सिंह द्वितीय, आशीष राजपूत तृतीय स्थान, बालिका वर्ग में 200 मीटर दौड़ महक श्रीवास प्रथम, जिया यादव द्वितीय, नेहा रायकवार तीसरे स्थान, ओपन महिला रंगोली प्रतियोगिता में जाग्रित कुशवाहा को प्रथम, मनीष कुशवाहा द्वितीय व आभा तीसरे स्थान पर रही। इस मौके पर रेल संस्थान की ओर महिला कल्याण सेवा समिति की अध्यक्षा श्रीमती चारु माथुर एवं डीआरएम संदीप माथुर के द्वारा विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया।
इस अवसर पर एडीआरएम अमित सेंगर, एडीआरएम दिनेश वर्मा, वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश कुमार गुप्ता, समिति की उपाध्यक्षा मेघा सेंगर, शालिनी वर्मा, गुंजन निगम, विजेता श्रीवास्तव, मोनिका गोयल, मीनू सिंह, अंजली कंचन, गौरी यादव, रेल संस्थान का उपाध्यक्ष मोहम्मद सईद, धीरज सिंह परिहार, सतीश गुप्ता, मोहम्मद वहीद, राजेंद्र सिंह यादव, दीपक सविता, अनिरुद्ध यादव, कुदरत अली, आर पी सिंह, सी एम राय, तेज सिंह मीना, दुर्गेश, सतीश लाला, सुरेश भगौरिया, अली अब्बास, स्वर्ण सिंह, महेद्र सेन, आर एन उपाध्याय, सुनील कुमार शर्मा, बृजेन्द्र यादव आदि उपस्थित रहे। संचालन वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी राजेश गुप्ता ने किया। अंत में आभार मुकेश कुमार श्रीवास्तव ने व्यक्त किया।

कई गाड़ियों का संचालन शुरु

यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी 06093/06094 मद्रास-लखनऊ (सप्ताह में दो दिन) स्पेशल का संचालन किया जा रहा है। रेलवे के मुताबिक चेन्नई से – गाडी सं 06093, 02 फरवरी से 30 मार्च 21 तक (प्रत्येक मंगलवार व शनिवार) =17 फेरे, लखनऊ से – गाडी सं 06094, 04 फरवरी से 01 अप्रैल 21 तक (प्रत्येक गुरुवार व सोमवार) = 17 फेरे रहेंगे। उधर, यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए गाड़ी 02751/02752 नांदेड-जम्मूतवी (साप्ताहिक) स्पेशल का संचालन शुरू किया जा रहा है। गाड़ी 02751 नांदेड से – प्रत्येक शुक्रवार 29 जनवरी 21 से व गाड़ी 02752 जम्मूतवी से – प्रत्येक रविवार 31जनवरी 21 से अग्रिम सूचना तक संचालित होगी। इसी तरह गाड़ी 06077/06078 कोयंबटूर-निजामुद्दीन (साप्ताहिक) सुपरफास्ट स्पेशल का संचालन शुरू किया जा रहा है। कोयंबटूर से – गाडी सं 06077, 07 फरवरी से 28. मार्च 21 तक (प्रत्येक रविवार) = 08 फेरे, निजामुद्दीन से – गाडी सं 06078, 10 फरवरी से 31 मार्च 21 तक (प्रत्येक बुधवार) = 08 फेरे रहेंगे। वहीं, गाड़ी 02781/02782 तिरुपति-निजामुद्दीन स्पेशल का संचालन किया जा रहा है। गाड़ी 02781 तिरुपति से -(प्रत्येक सोम,बुध व शुक्रवार) 03 फरवरी 21 से व गाड़ी 02782 निजामुद्दीन से-(प्रत्येक बुध, शुक्र व रविवार) 31 जनवरी 21 से अग्रिम सूचना तक संचालित रहेगी।

LEAVE A REPLY