रेलवेे परिवहन से लाभांवित होंगे व्‍यापारी

चैम्बर ऑफ कॉमर्स तथा ग्वालियर गुड्स ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के साथ हुई रेल अधिकारियों की समन्वय बैठक

0
1194

झांसी। मंडल के ग्वालियर स्टेशन पर विपिन कुमार सिंह वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक, चैम्बर ऑफ कॉमर्स तथा ग्वालियर गुड्स एण्‍ड ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के मध्य समन्वय बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य ग्वालियर एवं निकटवर्ती क्षेत्र से देश के अन्य शहरों में माल ढुलाई हेतु रोड़वेज के स्थान पर रेलवे का प्रयोग किये जाने पर ध्यान केंद्रित करना रहा। इस सम्बंध में विपिन कुमार सिंह द्वारा ट्रांसपोर्टर एसोसिएशन के अध्यक्ष लेखराज रावल व अन्य सदस्यों को रेलवे से परिवहन के आकर्षण व लाभ से सम्बंधित विस्तृत जानकारी प्रदान की। उन्होंंने बताया कि रेलवे से परिवहन करने पर वह न सिर्फ लाभांवित होंगें, बल्कि देश सेवा में भी अंशदान करेंगे।
इस अवसर पर चैम्बर ऑफ कॉमर्स तथा ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन से बसंत अग्रवाल (सदस्य डीआरयूसीसी), संजीव पारिख, अनिल शर्मा, धरम कुमार जैन, नरेंद्र थोराट, अशोक सुनेजा, विजय यादव, दीपक जैन एवं प्रतीक रावल उपस्थित रहे। ग्वालियर स्टेशन से सभी वाणिज्य सुपरवाइजर, स्टेशन प्रबंधक, मुख्य वाणिज्य निरीक्षक, वरिष्ठ जनसंपर्क निरीक्षक प्रदीप सुडेले आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY