60 साल के बुजुर्गों का एक मार्च से होगा कोविड वैक्सीनेशन

**3 सत्रों में 300 लाभार्थियों को ही लगेंगे टीके

0
489

झांसी। जिलाधिकारी आंद्रा वामसी ने बताया कि कोरोना की रोकथाम को लेकर शुरू हुए टीकाकरण अभियान के क्रम में सोमवार एक मार्च 2021 से जनपद में 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों का नि:शुल्क टीकाकरण होगा। जिला अस्पताल मेडिकल कॉलेज में एक-एक सत्र में 200 लाभार्थियों का निशुल्क टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। वही चिरंजीवी अस्पताल में भी एक सत्र लगाया जाएगा, जहां रू. 250 प्रति डोज़ शुल्क देकर लाभार्थी टीकाकरण करा सकता है।
जिलाधिकारी ने बताया कि टीकाकरण कराने वालों को एक आईडी प्रूफ के साथ आना होगा। एक जनवरी 2022 में 60 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है, वह टीकाकरण के लिए आ सकता है, वही इसी दिनांक पर जो 45 वर्ष की आयु पूरी कर रहा है और गंभीर रूप से बीमार है तो वह भी टीकाकरण के लिए आ सकता है। उन्होंने कहा कि लाभार्थी का मौके पर ही उनका रजिस्ट्रेशन होगा और उसके बाद उन्हें टीका लगाया जाएगा। हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स के टीकाकरण के बाद अब बारी 60 साल से ऊपर के बुजुर्गों एवं 45 साल के बीमार व्यक्तियों के टीकाकरण की आई है। जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी ने बताया कि 60 वर्ष के आयु वाले लाभार्थी को अपने साथ एक आईडी प्रूफ के साथ अस्पताल आना होगा। वहीं 45 वर्ष की आयु वाले लाभार्थी को आईडी प्रूफ के साथ एक पंजीकृत डॉक्टर से सर्टिफिकेट लाना होगा। टीकाकरण केंद्र पर उनका रजिस्ट्रेशन किया जाएगा और फिर टीका लगाया जाएगा, लाभार्थी जो मोबाइल नंबर दर्ज कराएंगे, उसी में दूसरे डोज की सूचना उन्हें दी जाएगी। उन्होंने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में भी टीकाकरण के इंतजाम कराए जा रहे हैं। इन अस्पतालों में लाभार्थी को 250 रुपए का शुल्क अदा करना होगा। उन्होंने बताया कि अभी तक हेल्थ केयर वर्कर्स और फ्रंट लाइन वर्कर्स का टीकाकरण पूरी तरह से सफल रहा है। वैक्सीन लगने के बाद से किसी भी लाभार्थी को किसी किस्म की कोई दिक्कत नहीं हुई है।

LEAVE A REPLY