मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 10 मार्च को आएंगे झाँसी

*******पेयजल से संबंधित परियोजनाओं का करेंगे निरीक्षण, अधिकारी तैयारियां जल्द पूर्ण करें **********आने वाले 3 माह चुनौतीपूर्ण, पेयजल समस्याग्रस्त क्षेत्र में एक्शन प्लान बनाए जाने के निर्देश, *********क्षेत्र में बोरवेल की खुदाई से पूर्व एसडीएम को अवगत कराया जाना अनिवार्य ************सिंचाई विभाग द्वारा मनरेगा अंतर्गत किए गए कार्यों की जांच के आदेश

0
597

झाँसी। जिला पेयजल एवं स्वच्छता समिति की बैठक विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी आंद्रा वामसी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी। जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियन्ता, लघु सिंचाई, झॉंसी को जल जीवन मिशन के अन्तर्गत चल रही परियोजनाओं के विषय में विस्तृत रिपोर्ट बनाकर प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये, अभी तक लघु सिंचाई विभाग द्वारा डीपीआर. न बनाने पर रोष व्यक्त किया गया और शीघ्र कार्य पूर्ण कराने के निर्देश दिये गये। सहायक अभियन्ता, लघु सिंचाई द्वारा बताया गया कि जल जीवन मिशन के अन्तर्गत 10 परियोजनाओं में से 03 परियोजनाओं क्रमशः बुड़पुरा, तिलैथा एवं बचावली पर कार्य प्रारम्भ है।
जिलाधिकारी ने जल निगम के कार्यों की समीक्षा करते हुए पेयजल परियोजना के जांच के आदेश दिए, उन्होंने जल निगम द्वारा 27 परियोजनाओं में रिट्रो फिटिंग का कार्य की समीक्षा करते हुए अब तक कराये गये कार्य की तत्काल सूची और विस्तृत रिपोर्ट जिला विकास अधिकारी, झॉंसी को उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये। ग्रामीण क्षेत्र में चल रही 27 परियोजनाओं के विषय में जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि इनका तत्काल सत्यापन कराया जाय, जिसमें कितनी परियोजना आंशिक/पूर्ण क्षमता से चल रही है और कितनी परियोजनायें बन्द है।
जल संस्थान के कार्यों की समीक्षा करते हुये अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान को तत्काल वसूली बढ़ाने के निर्देश दिये गये। अधिशासी अभियन्ता, जल संस्थान द्वारा अवगत कराया गया कि शहर क्षेत्र में 13 नलकूपों में 01 नलकूप बन्द है तथा गरौठा क्षेत्र में नलकूप फेल्ड हो गया है। जिलाधिकारी ने तत्काल इस विषय में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये, ताकि गर्मियों में पानी की कोई कमी न होने पाये। सिंचाई विभाग के कार्यों की समीक्षा करते हुये अधिशासी अभियन्ता द्वारा अवगत कराया गया कि बबीना में वेतवा से सुकवां-ढुकुवां तक मेन केनाल 20 किमी0 तैयार हो गयी है और 20 किमी0 माइनर में से 10 किमी0 माइनर तैयार हो गयी है, शेष पर कार्य जारी है। मेन नहर में 04 लिफ्ट पम्प लगाकर पानी माइनर नहरों में छोड़ा जायेगा। जिलाधिकारी ने सिचाई विभाग को मनरेगा से दिये गये 06 कार्यों की जॉंच कराने के निर्देश दिये जिसमें कितने कार्य पूर्ण हो गये हें और कितने पूर्ण होना शेष है।
बैठक में आये हुये जनप्रतिनिधियों ने अपनी समस्यायें रखी, जिसमें सीपरी बाजार में चेलाराम के सामने पानी की टंकी में वूस्टर लगाने, मेडीकल कालेज के पीछे पाइप लाइन फटने के कारण उसको सही कराने, बड़ागॉंव गेट बाहर मदरासी कालौनी में पानी नहीं पहुंचने की समस्या से अवगत कराया गया। अन्नापूर्णा कालौनी, सत्यम कालौनी के विषय में यह सुझाव दिया गया कि यहॉं ट्यूवबैल में पानी नहीं है अतः पार्क में नई बोरिंग कराकर बोरिंग को टयूबबैल में जोड़ दिया जाय ताकि इन कालौनी में पानी की सप्लाई सुचारू रूप से हो सके।
जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिये गये कि ग्रामीण क्षेत्र में खराब हैण्डपम्पों की मरम्मत कराकर तत्काल एक्टिव किया जाय तथा जिन क्षेत्रों में टेंकर चल रहे थे, सम्बन्धित उप जिलाधिकारी इसका स्वयं पर्यवेक्षण करें और टेंकर संचालन के विषय में आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी द्वारा उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये गये कि नगर पंचायतों/नगर पालिका क्षेत्रों में पानी की सप्लाई के विषय में स्वयं देखें। ग्रामीण क्षेत्र में इसके नोडल अधिकारी सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी एवं नगरीय क्षेत्र में सम्बन्धित अधिशासी अधिकारी इस कार्य को नोडल के रूप में देखेंगे। इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी शैलेष कुमार, प्रदीप तिवारी, मनमोहन गेढा, संजय पटवारी, अधिशासी अभियंता जल संस्थान कुलदीप, अधिशासी अभियंता विद्युत शैलेंद्र कटियार सहित जल निगम, नलकूप के अधिकारी व नगर के विभिन्न व्यापारिक संगठनों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY