जनसभा एवं कार्यालय मीटिंग न करने के डीएम ने दिए निर्देश

0
557

झांसी (सू0वि0)। विकास भवन झांसी में स्वास्थ्य विभाग के समस्त अधिकारी, म0ल0बा0 मेडीकल कालेज के समस्त अधिकारी, समस्त प्राईवेट नर्सिंग होम के संचालकों एवं विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षो की कोरोना वायरस से बचाव एवं रोकथाम हेतु बैठक जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी आन्द्रा वामसी द्वारा समस्त अधिकारियों को विस्तृत दिशा निर्देश दिये। साथ ही प्राइवेट नर्सिग होम के संचालकों को निर्देशित किया गया कि उनके चिकित्सालय में कोरोना वायरस का संदिग्ध में मरीज इलाज हेतु आता है तो तत्काल मुख्य चिकित्सा अधिकारी झांसी को मरीज की केस हिस्ट्री एवं ट्रेवल हिस्ट्री सहित विस्तृत सूचना प्रेषित करे। साथ ही निजी चिकित्सालय अपने चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड की स्थापना करे जिसका उपयोग आकस्मिकता की स्थिति में किया जा सके। जिलाधिकारी द्वारा जनसभा एवं कार्यालय मीटिंग न करने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही मुख्य चिकित्सा अधिकारी को प्रत्येक प्राइवेट नर्सिंग होम को एपिडेमिक एक्ट की प्रति एवं महानिदेशक द्वारा जारी कोरोना वायरस सम्बन्धी गाईडलाइन उपलब्ध कराने हेतु निर्देशित किया गया।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी निखिल टीकाराम फुंडे, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा गजेन्द्र कुमार निगम,  प्रधानापचार्य म0ल0बा0 डा साधना कौशिक, नोडल अधिकारी कोरोना वायरस डा एस के कुलश्रेष्ठ, इपिडिमियोलाॅजिस्ट डा अनुराधा राजपूत, अ0मु0वि0अ0 डा एन के जैन सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
 

LEAVE A REPLY