ग्‍वालियर स्‍टेशन का निरीक्षण कर महाप्रबंधक रेलवे ने की कार्यों की समीक्षा

0
526

झाँसी। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक प्रमोद कुमार द्वारा अपने दो दिवसीय दौरे के अंतर्गत दूसरे दिन ग्वालियर स्टेशन तथा ग्वालियर स्थित रेलवे हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया गया ।
निरीक्षण कार्यक्रम के अंतर्गत प्रमोद कुमार द्वारा सर्वप्रथम हॉकी स्टेडियम का निरीक्षण किया गया, जहाँ पर बिछाए जा रहे एस्ट्रोटर्फ एवं खिलाड़ियों के हितार्थ किये जा रहे कार्यों की समीक्षा की गयी तथा आवश्यक सुधार हेतु दिशानिर्देश दिए गए। स्टेडियम के निरीक्षण उपरान्त प्रमोद कुमार ने ग्वालियर स्टेशन पर रिज़र्व लौंज में रेल विकास निगम लिमिटेड द्वारा प्रस्तुत तीसरी लाइन से जुड़े निर्माण कार्य की प्रगति पर आधारित प्रेजेंटेशन को देखा। प्रस्तुतीकरण के अवलोकन उपरान्त प्रमोद कुमार ने सांसद ग्वालियर विवेक नारायण शेजवलकर से भेंट की तथा ग्वालियर स्टेशन, बिरलानगर स्टेशन सहित क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले रेलवे सम्बंधित अन्य पहलुओं पर विस्तृत चर्चा की।

यूनियन के प्रतिनिधियों से मुलाक़ात तथा रेलवे अस्पताल में उपलब्ध सुविधाओं के विस्तार, कर्मचारी कल्याण तथा नैरो गेज लाइन बंद होने से सरप्लस स्टाफ को ग्वालियर में ही समायोजित किये जाने सहित ज्ञापन महाप्रबंधक को सौंपा। इसके पश्चात उन्होंने पेंशनर्स असोसिएशन से भी मुलाकात की। झाँसी पहुंचकर महाप्रबंधक ने झाँसी स्टेशन का भी निरीक्षण किया, तथा यात्री सुविधाओं को देखा। निरीक्षण के दौरान मुख्यालय से मुख्य कार्यकारी अधिकारी(निर्माण) शरद मेहता, प्रमुख मुख्य इंजिनीयर एस के मिश्र, मंडल रेल प्रबन्‍धक आशुतोष सहित झाँसी मंडल से वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) रघुनाथ सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक नवीन दीक्षित, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल अभियंता (उत्तर) सुधीर कुमार, वरिष्ठ मंडल सिग्नल एवं दूरसंचार इंजिनीयर अमित गोयल आदि अधिकारीगण और पर्यवेक्षक उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY