शिक्षकों ने कर्तव्यबोध के तहत बांटी जिम्मेदारियां

- अखिल भारतीय शैक्षिक महासंघ की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई की बैठक सम्पन्न, - 12 दिवसीय कर्तव्यबोध कार्यक्रमों की रूपरेखा तय

0
877

झाँसी। बीकेडी कॉलेज में आज अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई की बैठक बुंदेलखंड विश्वविद्यालय इकाई के अध्यक्ष डॉ. डीके भट्ट की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें राष्ट्रीय इकाई के निर्देश पर बुंदेलखंड क्षेत्र में आगामी 12 से 23 जनवरी तक आयोजित किये जाने वाले कर्तव्यबोध कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की गई। बैठक में निर्णय लिया गया कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद के जन्मदिवस पर राजकीय महिला महाविद्यालय, झाँसी में स्वामी विवेकानंद के सपनों का भारत विषय पर एक विचार गोष्ठी का आयोजन प्राचार्य डॉ बीबी त्रिपाठी के संयोजन में किया जाएगा। 14 जनवरी को डॉ विजय यादव तथा डॉ अतुल गोयल के संयोजन में कम्बल वितरण कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। 18 जनवरी को नेहरू महाविद्यालय, ललितपुर में उच्च शिक्षा और नैतिक मूल्य विषय पर प्राचार्य डॉ अवधेश अग्रवाल के संयोजन में एक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 22 जनवरी को डॉ एलसी साहू तथा डॉ टीके शर्मा के संयोजन में समरसता दिवस के रूप में खिचड़ी भोज का आयोजन किया जाएगा तथा 23 जनवरी को सुभाष चन्द्र बोस जयन्ती के अवसर पर युवाओं के प्रेरणास्रोत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस विषय पर विचार गोष्ठी आयोजित की जाएगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि महासंघ की एक त्रैमासिक पत्रिका का प्रकाशन शीघ्र ही डॉ पुनीत बिसारिया के संपादन में शुरू किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन डॉ सौरभ श्रीवास्तव ने किया और महामंत्री डॉ जितेन्द्र तिवारी ने सभी के प्रति आभार जताया। इस अवसर पर डॉ डीके भट्ट, डॉ मुन्ना तिवारी, डॉ पुनीत बिसारिया, डॉ डीके मिश्रा, डॉ सौरभ श्रीवास्तव, डॉ नवेन्द्र कुमार सिंह, डॉ संतोष कुमार राय, डॉ बीबी त्रिपाठी, डॉ विजय यादव, डॉ दिवसकान्त समाधिया, डॉ ब्रजेश मिश्रा, डॉ एलसी साहू, डॉ क्रान्तिकुमार द्विवेदी, डॉ अतुल गोयल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY