हंसारी के पास रेलवे क्रॉसिंग व बंद ट्रेनों के संचालन व ठहराव की सांसद ने उठाई मांग

0
335

झांसी। सांसद अनुराग शर्मा ने केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से भेंट कर हंसारी के पास रेलवे क्रॉसिंग (आर.ओ.बी.-369) के निर्माण की स्वीकृति एवं कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत बंद हुई ट्रेनों के संचालन एवं ठहराव हेतु पत्र लिख कर मांग की।
केन्द्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने हंसारी के पास रेलवे क्रॉसिंग (आर.ओ.बी.-369) के निर्माण एवं कोविड 19 महामारी के दृष्टिगत बंद हुई ट्रेनों के संचालन एवं ठहराव हेतु आश्वासन दिया। सांसद अनुराग शर्मा ने केन्द्रीय रेल मंत्री से भेंट कर हंसारी के पास रेलवे ओवर ब्रज (आर.ओ.बी.-369) के निर्माण की स्वीकृति एवं झाँसी- कानपुर, झाँसी-दिल्ली, झाँसी- भोपाल रूट पर चलने वाली कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बंद हुई ट्रेनों के चिरगांव बबीना धौर्रा आदि स्टेशनों पर ठहराव हेतु पत्र दे कर मांग की। रेल मंत्री ने झाँसी-पूना, ग्वालियर- इंदौर- रतलाम एक्सप्रेस (11126/11125), अहमदाबाद- ग्वालियर सुपरफास्ट (22547/22548) के झांसी से संचालित कराए जाने हेतु रेलवे बोर्ड द्वारा व्यवहारिक तथ्यों की जांच कराए जाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY