अभाविप का ‘मेरा वोट मेरी आवाज’ अभियान पकड़ रहा रफ्तार

****************शत प्रतिशत मतदान का संकल्प ले रहे हैं मतदाता ********* महिलाओं को प्रेरित करने में छात्रोंओं ने की बड़ी संख्या में भागीदारी

0
304

झाँसी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद झांसी महानगर समाज के विभिन्न वर्गों के नागरिकों एवं प्रथम बार मतदान करने वाले शैक्षणिक संस्थानों के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के लिए ‘मेरा वोट मेरी आवाज’ अभियान चला रहा है। इसी के अंतर्गत आज इलाइट चौराहे के आसपास के क्षेत्र में शत प्रतिशत मतदान के लिए प्रेरित एवं मतदान के लिए जागरूकता करने का प्रयास किया गया। अभाविप के प्रांत उपाध्यक्ष अंजू गुप्ता ने कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है। वोट नागरिक अधिकार है। लेकिन प्राय देखने में आता है कि सभी लोग अपने मताधिकार का प्रयोग नहीं करते हैं। परिणाम स्वरूप मतदान प्रतिशत 62% के आसपास रहता है। वास्तविक प्रतिनिधित्व के लिए शत प्रतिशत मतदान की आवश्यकता है। महानगर मंत्री जयदीप सोनी ने कहा कि प्रथम बार मतदान करने वाले छात्र छात्राएं उत्साहित हैं। अभाविप लगातार उनसे संपर्क करके उन्हें मतदान के लिए प्रेरित करने का प्रयास करना है। इस अवसर पर विभाग संगठन मंत्री आकाश कुशवाहा, महानगर संगठन मंत्री हरिओम जयसवाल, जिला संयोजक आयुष उपाध्याय, जिला सह संयोजक मोनिका वर्मा, तहसील संयोजक जयवर्धन, महानगर सह मंत्री अंजली कुशवाहा, सुष्मिता सिंह दीपांशी , श्रुति थापक, रश्मि कुशवाहा, अनुष्का, सुकन्या पाल, अंजली कुशवाहा, साक्षी प्रिया, काजल, साक्षी कुमारी एवं उदय राजपूत के साथ अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY