शिक्षा में संवर्धन के लिए अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालयों के साथ एमओयू आवश्यक- प्रो. मुकेश पाण्डेय

दो अमेरिकी एवं एक अर्जेंटीना विश्वविद्यालय के साथ बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने किया है एम ओ यू

0
534

झांसी। बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर मुकेश पाण्डेय ने आज अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त तीन विश्वविद्यालयों के मध्य हुए एमओयू हस्ताक्षर कार्यक्रम में कहा कि शिक्षा का लक्ष्य वैश्विक स्तर पर उपलब्ध ज्ञान के परिमार्जन से है। विश्वविद्यालय की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने यहां के छात्रों को इस प्रकार के अवसर प्रदान करें।
बुंदेलखंड विश्वविद्यालय ने वेस्ट कोस्ट इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस टेक्नोलॉजी मैनेजमेंट एंड आर्ट्स (डेलावरे, वॉशिंगटन डीसी) यूएसए, चार्टर्ड इंटरनेशनल द विंसी यूनिवर्सिटी (डेलावरे) यूएसए एवं क्राउन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल चार्टर्ड इंक यूएसए, सैंटाक्रूज प्रोविंस अर्जेंटीना, के साथ एमओयू अनुबंध पर हस्ताक्षर किए। ब्राउन यूनिवर्सिटी इंटरनेशनल के कुलपति प्रोफेसर विश्वनाथ मौर्य ने इस अवसर पर कहा कि इससे दोनों विश्वविद्यालयों के बीच छात्रों शिक्षकों के बीच समन्वय बढ़ेगा, शोध क्षेत्र का व्यापक आयाम मिलेगा। इस अवसर पर कुलसचिव विनय कुमार सिंह, अधिष्ठाता छात्र कल्याण प्रोफेसर सुनील काबिया, निदेशक शोध प्रकोष्ठ प्रोफेसर एसपी सिंह, अध्यक्षा आई आई सी, प्रोफेसर अपर्णा राज, अधिष्ठाता विज्ञान प्रोफेसर आरके सैनी, डॉ अनु सिंगला, डॉ ऋषि सक्सेना, डॉ कौशल त्रिपाठी, अनिल बोहरे, छात्र ऋतिक पटेल उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY