अब अपराधी बख्शे नहीं जाएंगे, दिलाएंगे फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजाः एसएसपी

0
457

झाँसी। छोटा या बड़ा क्रिमिनल हो, उसे झाँसी पुलिस कतई नहीं बख्‍शेगी, ऐसे कुख्यात अपराधियों को फास्ट ट्रैक कोर्ट से सजा दिलवाने में पूरी तरह मदद करेंगे। इसके लिए पैरवी भी ठीक तरह से की जाएगी। वह आठ साल पहले झाँसी के सीओ टहरौली के पद पर तैनात रहे हैं लेकिन आठ साल में बहुत कुछ बदल गया है। इसे भी समझने की पूरी कोशिश करेंगे। यह बात नए एसएसपी राजेश एस ने पुलिस लाइन में पत्रकारों से मुलाकात करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि वीरांगना लक्ष्मीबाई के नगर झाँसी में अपराध को रोकना उनकी पहली प्राथमिकता रहेगी। इसके लिए विभिन्न तरह के अभियान भी चलाए जाएंगे। झाँसी पुलिस टीम वर्क के साथ काम करेगी, ताकि बदमाशों को झाँसी पुलिस का इतना खौफ रहे कि वह लोग झाँसी छोड़कर चले जाए। उन्होंने बताया कि महिलाओं के साथ होने वाले अपराध पर रोक लाना उनकी प्राथमिकता होगी। ऐसे अपराधों पर अंकुश लगाने का प्रयास करेंगे। इसके साथ ही मुकदमों का जल्द निस्तारण कराकर उनको फास्ट ट्रैक कोर्ट में ले जाया जाएगा। उनकी कोशिश रहेगी कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिले। उन्होंने बताया कि माफियाओं के खिलाफ भी अभियान शुरु करने जा रहे है। चिन्हित माफियाओं पर फिर से शिकंजा कसा जाएगा। उनके खिलाफ गैंगेस्टर एक्ट में कुर्की की कार्रवाई में तेजी लायी जाएगी। उनका कहना है कि झाँसी में अब तक 121 करोड़ की संपत्ति कुर्क की जा चुकी है।

LEAVE A REPLY