रेल संरक्षा आयुक्त ने नवीन तिहरीकृत रेल लाइन का किया निरीक्षण

0
140

झाँसी। रेल संरक्षा आयुक्त मोहम्मद लतीफ़ खान ने दो दिवसीय दौरा कार्यक्रम के तहत आज वीरांगना लक्ष्मीबाई – बीना तिहरीकरण योजना के अंतर्गत बबीना–बिजरौठा के मध्य नवनिर्मित 33.697 कि.मी. रेल खंड पर नव तिहरीकृत रेल लाइन सहित सभी संस्थापनों का निरीक्षण किया जाना है।
इस कार्यक्रम के क्रम में आज बबीना से माताटीला के मध्य निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान उक्त रेल खंड के अंतर्गत आने वाले ट्रैक्शन, सिग्नल, गेट, ओएचई , ब्रिज, ट्रैक, ट्रैक-पॉइंट्स आदि सभी इंस्टालेशन तथा उनकी कार्य क्षमता का गहनता से निरीक्षण किया गया। शुक्रवार को शेष रेलखंड माताटीला-बिजरौठा के निरीक्षण उपरान्त नव स्थापित ट्रैक पर स्पीड ट्रायल के माध्यम से ट्रैक की गुणवत्ता, राइडिंग क्वालिटी आदि की परख ली गयी। इस दौरान संरक्षा सम्बंधित संस्थापनों का सघन निरीक्षण कर परख की जाएगी। निरीक्षण के दौरान रेल संरक्षा आयुक्त के साथ मुख्यालय से मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) मंजुल माथुर तथा झाँसी मंडल से मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष, वरिष्ठ मंडल अभियंता (समन्वय) आशुतोष चौरसिया, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक अखिल शुक्ल सहित मंडल के अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।

किलाबंदी कर चलाया गया सघन टिकट जांच अभियान

वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक शशिकांत त्रिपाठी के निर्देशन व सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज त्रिपाठी के नेतृत्व में वीरांगना लक्ष्मीबाई झाँसी स्टेशन पर किलाबंदी कर सघन टिकट जांच अभियान चलाया गया। दिन भर चले सघन जांच अभियान में बिना टिकट, बिना बुक्ड लगेज, अनियमित यात्रा, धूम्रपान व गंदगी फैलाने से जुड़े कुल 1350 प्रकरण पकड़े गए जिनसे जुर्माना स्वरुप 1013550 रेल राजस्व वसूल किया गया। जांच अभियान में मुख्य टिकट निरीक्षक शिरीष उपाध्याय, के पी आरमो, बृजेश श्रीवास्तव, सैय्यद ताज अब्बास, धर्मेंद्र बोहरे, रमेश कुमार, उमर खान आदि शामिल रहे।

LEAVE A REPLY