विवाहित महिलाओं ने बिखेरा रैम्‍प पर जलवा तो बच्‍चों ने डांस में किया धमाल

फैशन शो एंव डांस में सिन्धी समाज ने दिखाई प्रतिभा

0
165

झांसी। पूज्य सिंधी पंचायत रानीमहल शहर स्थित श्री झूलेलाल मंदिर में चल रहे सात दिवसीय भगवान झूलेलाल जयंती पर्व के अवसर पर रोजाना विविध, धार्मिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला जारी है। सुबह-शाम भजन कीर्तन, आरती, पल्लव व भंडारे का आयोजन किया जा रहा है।
17 मार्च से 23 मार्च तक चलने वाले झूलेलाल जयंती पर्व पर बुधवार को पूज्य सिंधी पंचायत भवन शहर में आयोजित झूलेलाल जयंती के अंतर्गत श्री झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल एवं झूलेलाल सिंधी महिला शक्ति संगठन के तत्वावधान में आज विवाहित महिलाओं का फैशन शो एंव बच्चों की डांस प्रतियोगिता आयोजित की गई। झूलेलाल सिंधी सेवा मंडल के अध्यक्ष हरीश हासानी ने बताया कि ऐसे कार्यक्रमों से समाज में एकजुटता बनी रहती है। यह अपने आप में एक ‘इनोवेटिव आइडिया’ का उपयुक्त उदाहरण है। सिंधी समाज में पहली बार आयोजित हो रहे विवाहित महिलाओं के फैशन शो प्रतियोगिता में 28 प्रतिभागियों ने प्रतियोगिता में भाग लिया। सभी प्रतिभागियों ने मर्यादित परिधान पहनकर रैम्पवॉक किया। फैशन शो प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतिभागियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों ने डांस प्रतियोगिता में अपनी परफोरमेंस देकर अपूर्व उत्साह के साथ अपना प्रदर्शन दिया। डांस में लयबध्दता, टाइमिंग और कोरियोग्राफी बेहद शानदार थी। महिलाओं के फैशन शो कार्यक्रम में फैशन प्रतियोगिता में भूमिका सिंह मिसेज़ इंडिया एंव डांस प्रतियोगिता में आकांक्षा डांस एकेडमी की रितु जैन व रुद्राक्ष डांस एकेडमी के आलोक रुद्राक्ष निणायक रहे। 23 मार्च को झूलेलाल जयंती के दिन सभी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जाएगा। हर्षा कोडवानी ने बताया कि यह केवल एक सोच है कि विवाह के बाद महिलाओं को मॉडलिंग नहीं करनी चाहिये, यह उनके लिये नहीं बनी है। इस पुरानी सोच को खत्म करने के लिये ही इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कोई प्रतिभागी लखनऊ के मशहूर चिकन के परिधान तो कोई बनारसी परिधान पहनकर आया तो कोई मॉर्डन स्वरूप में आया तो कोई शादी के परिधान पहनकर आया। विवाहित महिलाओं का यह फैशन शो आने वाली पीढ़ी के लिये मददगार साबित होगा। बच्चों की डांस प्रतियोगिता का उद्देश्य बच्चों का मनोबल बड़ाते हुए आगे बढ़ने के लिये प्रेरित करना है। बच्चों ने प्रसिद्ध सिंधी गानों पर अपनी प्रस्तुति देकर सबका मन मोह लिया। फैशन शो प्रतियोगिता में आरना कुकरेजा, कशिश गेमलानी, जानवी फुलवानी, दिव्या गोदवानी, नीलू गोदवानी, पारुल अमलानी, प्रियंका मानमानी, भूमिका गोदवानी, मानवी पवानी, मीत बचवानी, सिम्मी शोभानी, सुमम दलवानी, सौम्या गंगवानी, सौम्या रीझवानी, हर्षा माखीजा, रिद्धिमा आहुजा आदि ने भाग लिया तथा डांस प्रतियोगिता में अंजनि रंगलानी, अनोखी, अर्चना, कृतिका दोदानी, ख्याति कोडवानी, गरिष दलवानी, राघवी दलवानी, गुनगुन शोभानी, गोल्डी खेमानी, ज्ञान्श अमलानी, तन्वी बसरानी, दक्षा नैनवानी, दर्शिता चावला, दिया चंदानी, द्रिष्टी अमलानी, नव्या कोडवानी, पार्थ आहुजा, प्रतिक्षा माखीजा, प्रियांशी हीरवानी, भव्या जैसवानी, भाविका शोभानी, मान्या कारनानी, मान्या कुकरेजा, माहिर फतवानी, मीत कारनानी, यशिका पवानी, रिध्देश फुलवानी, विवान जिग्यासी, वेदिका नागवानी, श्वेता मानमानी, सनाया खियानी, सुकृति खियानी आदि ने भाग लिया। इस मौके पर साधना बचवानी, मधु अमलानी, काव्या बचवानी, गरिमा बसरानी, राजी पवानी, नीलम खेमानी, अंजू अमलानी, आरती बूलचंदानी, आशा अशवानी, सरोज जैसवानी, गरिमा बसरानी, प्रियंका मानमानी, नीलम खेमानी, माया रोहरा, पूनम खेमानी, भूमिका बत्रा, भावना चंचलानी, दीप्ति बसरानी, भावना रूपानी, कौशल्या देवी, काव्या मखीजा, महक खियानी, मनीषा आडवाणी, नीलम जैसवानी, रीटा हिरवानी, मधु आहूजा, जानवी चावला, अंजू पवानी, पुष्पा गेमलानी, नीलम नागपाल, रेखा भम्भानी, रीटा मानकानी, सिमरन खियानी, सुमन दलवानी, सिमरन बचवानी, वंदना पंजवानी आदि मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन हर्षा कोडवानी के नेतृत्व में हुआ। आभार बबीता हासानी ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY