फिर पकड़ा गया ई-टिकट का कारोबार

0
571

झाँसी। रेल सुरक्षा बल ने एक बार फिर से ई-टिकट का कारोबार पकड़ा है। इसके पास से ई टिकट आदि सामग्री जब्त की गई है।
रेल सुरक्षा बल की वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त श्रीमती सारिका मोहन के निर्देश पर स्टेशन पोस्ट प्रभारी निरीक्षक ए के यादव, उप निरीक्षक रविन्द्र सिंह राजावत, कांस्टेबल बी सी अनुरागी, आरक्षक वरुण दीक्षित आरक्षक बृजमोहन ई-टिकट का कारोबार करने वाले लोगों के खिलाफ अभियान चला रहे हैं। इसी अभियान के तहत टीम को सूचना मिली कि ओरछा में ई-रेलवे टिकटों का अवैध कारोबार खुलेआम किया जा रहा है। इस आधार पर टीम ने ओरछा स्थित ओम साई कैफे पर छापा मारा जिससे वहां हड़कंप मच गया। मौके से 41 आगामी तथा पिछले 46 हजार छह सौ पांच के ई -टिकट, लैपटॉप भी जब्त किया गया। इसके अलावा आगामी यात्रा के नौ टिकट जिसकी कीमत 13 हजार पांच सौ 70 है। आरोपी दुकानदार देवेन्द्र रजक निवासी रामराजा मंदिर के पीछे ओरछा निवाड़ी को गिरफ्तार कर लिया।

LEAVE A REPLY