जहां रहते हैं बीजेपी के दिग्‍गज उस वार्ड से हारी बीजेपी

0 भाजपा से निष्‍कासित निर्दलीय प्रत्‍याशी की हुई जीत 0 कढ़ी टक्‍कर के बाद 342 मतों से बीजेपी प्रत्‍याशी को मिली मात

0
67

झांसी। महानगर का वार्ड नम्‍बर 53 एक ऐसा वार्ड है , जहां भारतीय जनता पार्टी के सांसद अनुराग शर्मा, एमएलसी बाबूलाल तिवारी, राज्यमंत्री हरगोविंद कुशवाहा, भाजपा के पूर्व शिक्षा मंत्री रविंद्र शुक्ला, सदर विधायक रवि शर्मा आदि के आवास इस वार्ड में हैं। उसके बाद भी इस वार्ड से भारतीय जनता पार्टी को हार देखना पड़ी। इस वार्ड से भाजपा से निष्‍कासित पूर्व पार्षद लखन कुशवाहा ने निर्दलीय जीत हासिल की।
भारतीय जनता पार्टी से लगातार दो बार वार्ड 53 के पार्षद लखन कुशवाहा को इस बार भाजपा द्वारा टिकट नहीं दिया गया था, जिसके बाद उन्‍होंने निर्दलीय ही ताल ठोंक दी। इस वार्ड में भारतीय जनता पार्टी ने विशाल दीक्षित को टिकट दिया था। लखन को नामांकन वापसी के पहले मनाने की कोशिशें भी हुईं, लेकिन वह नहीं माने। वहीं वार्ड में कांग्रेस से प्रताप कुमार और आप पार्टी से राजेश कुशवाहा चुनाव मैदान में थे। बीजेपी के दिग्‍गजों के यहां रहने और निवास करने के बाद भी निर्दलीय प्रत्‍याशी लखन कुशवाहा ने चुनाव में काफी मेहनत की और उनके द्वारा पिछले दो कार्यकाल में कराए गए विकास कार्यों के बलबूते वह भाजपा का टिकट न मिलने के बावजूद चुनाव जीत गए। बता दें कि इस वार्ड में कुल 3456 वोट पड़े, जिसमें बीजेपी प्रत्‍याशी को 1330 वोट मिले और निर्दलीय प्रत्याशी 1672 वोट पाकर 342 वोट से विजयी रहे।

LEAVE A REPLY