बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों का फ्लेविन लैब्स में 4.2 लाख के पैकेज पर चयन

0
421

झांसी। प्लेसमेंट दौर की चर्चा हो रही है, वहीं बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल की ओर से आयोजित की गई फ्लेविन लैब्स कंपनी की प्लेसमेंट ड्राइव में छात्रों का चयन हुआ। इस प्लेसमेंट ड्राइव मैं फ्लेविन लैब्स के प्रतिनिधि अजय कुमार तिवारी (डायरेक्टर) एवम् वैभव सिंह (मार्केटिंग हेड) ने छात्रों का साक्षात्कार के माध्यम से चयन किया।
इसके अलावा, फ्लेविन लैब्स कंपनी ने बुंदेलखंड विश्वविद्यालय के छात्रों को भविष्य में इंटर्नशिप के अवसर प्रदान करने का वादा भी किया है। यह वादा कंपनी के तरफ से एक महत्वपूर्ण पहल है, जो छात्रों को व्यापारिक और तकनीकी क्षेत्र में मजबूती देने और उन्हें अधिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर प्रदान करेगा। इस अवसर पर डा संदीप अग्रवाल, समन्वयक ने छात्रों के उज्वल भविष्य की कामना करते हुए उन्हें बधाई दी। इस मौके पर कहा कि वे टी एंड पी के माध्यम से छात्रों तक रोजगार के अवसर पहुंचाने की इस पहल को भविष्य में भी जारी रखेंगे। इस कार्यक्रम के दौरान डॉक्टर संजय सेंगर (टेक्निकल टीम हेड, टी एंड पी सेल)इंजीनियर बृजेंद्र शुक्ला (कोऑर्डिनेटर इंजीनियरिंग) इंजीनियर दिनेश द्विवेदी (कोऑर्डिनेटर बायोटेक) डॉक्टर आनंद कुमार पांडेय, इंजीनियर महेंद्र सिंह, इंजीनियर मुकुल सक्सेना एवम् टी एंड पी की पूरी टीम मौजूद रही।

LEAVE A REPLY