40 परीक्षा केंद्रों पर शांति पूर्वक हुई उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा-2018

0
54

झांसी। जनपद में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा-2018 जिलाधिकारी रविंद्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने निरीक्षण किया। 26 जून को नगर के 40 परीक्षा केंद्रों पर दो पालियों में पूर्वाहन 10:00 से 12:00 तक तथा द्वितीय पाली अपराहन 30.00बजे से 05.00 बजे तक परीक्षा आयोजित हुई।
परीक्षा के सकुशल निर्विघ्न और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने के दृष्टिगत जिलाधिकारी रविंद्र कुमार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने प्रधानाचार्य कक्ष में बने कमांड कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और परीक्षा केंद्र में संचालित परीक्षा को देखा। उन्होंने मौके पर सभी कक्षाओं में लगे सीसीटीवी कैमरे की मिनट 2 मिनट रिकॉर्डिंग का भी निरीक्षण किया। विभिन्न परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जनपद में नकल किसी भी दशा में बर्दास्त नही होगी। परीक्षा में डुप्लीकेट परीक्षार्थी किसी भी दशा में शामिल नहीं हो, इसे उन्होंने निरीक्षण के दौरान कक्ष निरीक्षकों से संवाद करते हुए सुनिश्चित किया। उन्होंने निर्देश दिए कि परीक्षार्थियों का प्रवेश पत्र का गंभीरता से परीक्षण किया जाए।
नगर में उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की सम्मिलित ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी (स0क0) एवं समाज कल्याण पर्यवेक्षक (सामान्य चयन) प्रतियोगितात्मक परीक्षा-2018 की पुनर्परीक्षा दिनांक 26 जून 2023 को 40 परीक्षा केंद्रों पर संपादित हुई। प्रवेश परीक्षा के दौरान सेक्टर मजिस्ट्रेट एवं स्टैटिक मजिस्ट्रेट द्वारा परीक्षा केन्द्र में सीसीटीवी कैमरा वॉइस रिकॉर्डर के साथ, विद्युत व्यवस्था, पेयजल, शौचालय, रैम्प आदि की व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद किया गया। परीक्षा केंद्र पर मोबाइल फोन, एंड्राइड फोन व अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट परीक्षा केंद्र के अंदर पूर्ण प्रतिबंधित रहे। नकल विहीन और स्वच्छता पूर्ण परीक्षा आयोजित कराने के संबंध में परीक्षार्थियों की तलाशी सावधानीपूर्वक ली गई, विशेष रूप से महिला परीक्षार्थियों की तलाशी महिला शिक्षिका द्वारा ही लिए जाने के निर्देश दिए गए थे जिसका अनुपालन किया गया। समस्त परीक्षा केंद्रों पर पर्याप्त पुलिस बल की उपलब्ध रहा, इसके अतिरिक्त सभी परीक्षा केंद्रों पर पुलिस के उच्च अधिकारियों द्वारा लगातार भ्रमण किया गया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा 2018 की शुचिता को बनाए रखने के मद्देनजर जनपद झांसी में द0प्र0स0 की धारा-144 प्रभावी रही। सभी अधिकारी एवं मजिस्ट्रेट द्वारा धारा-144 द0प्र0स0 का अनुपालन सुनिश्चित कराया गया। प्रवेश परीक्षा के दौरान सभी 40 स्टैटिक मजिस्ट्रेट और 13 सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार परीक्षा केंद्रों का भ्रमण करते हुए परीक्षा पूर्ण शांति और शुचिता के साथ संपन्न करायी गई। इसके अतिरिक्त परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र तक पहुंचाए जाने की भी प्रशासन द्वारा व्यवस्था की गई थी। परीक्षा नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन एके सिंह ने नगर मजिस्ट्रेट, जिला विद्यालय निरीक्षक के साथ रेलवे स्टेशन पर आने वाले अभ्यर्थियों का मार्गदर्शन किया। उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग परीक्षा-2018 के नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी प्रशासन अरुण कुमार सिंह ने बताया कि परीक्षा नगर में 40 परीक्षा केन्द्रों पर दो पालियों संपन्न हुई। प्रथम पाली पूर्वाहन 10:00 से 12:00 तक एवं द्वितीय पाली अपराहन 30:00 से 05:00 तक सकुशल संपन्न हुई। प्रथम पाली में परीक्षा केंद्रों पर 17592 परीक्षार्थी लिखित परीक्षा हेतु पंजीकृत हुए, जिसमें 4797 परीक्षार्थी उपस्थित रहे। इसके साथ ही द्वितीय पाली में भी 17592 परीक्षार्थी परीक्षा हेतु पंजीकृत हुए जिसमें 9706 परीक्षार्थी परीक्षा में उपस्थित रहे। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन एके सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अंकुर श्रीवास्तव, डीआईओएस ओम प्रकाश सहित सेक्टर और जोनल मजिस्ट्रेट पुलिस विभाग के अधिकारी केंद्र व्यवस्थापक आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY